शासन ने आगरा के बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार को शिक्षकों के ट्रांसफर और समायोजन में अनियमितता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। सतीश कुमार ने हमीरपुर के बीएसए पद पर तैनाती के दौरान शिक्षकों के ट्रांसफर और समायोजन में अनियमितता की थी।
इस मामले की शिकायत शासन से की गई थी। प्रथम दृष्टया जांच में उन्हें दोषी पाया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने बताया कि सतीश कुमार को निलंबित कर दिया गया। उन्हें बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है।
दो बीएसए पहले भी हो चुके हैं निलंबित
आगरा में वर्ष 2019 में बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा को निलंबित कर दिया गया था। उन पर गैरहाजिर शिक्षकों का वेतन जारी करने का आरोप लगाया गया था। साथ ही उन पर स्कूल में निर्माण कार्यों में अनियमितता बरतने का आरोप भी लगा था।
तकनीकी जांच के समय वह कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं करा सके थे। इससे पहले बीएसए आगरा अर्चना गुप्ता को भी यहां निलंबित किया गया था। उन पर भी गैरहाजिर शिक्षकों को वेतन जारी करने का आरोप था। अब बीएसए सतीश कुमार पर गाज गिरी है।
विस्तार
शासन ने आगरा के बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार को शिक्षकों के ट्रांसफर और समायोजन में अनियमितता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। सतीश कुमार ने हमीरपुर के बीएसए पद पर तैनाती के दौरान शिक्षकों के ट्रांसफर और समायोजन में अनियमितता की थी।
इस मामले की शिकायत शासन से की गई थी। प्रथम दृष्टया जांच में उन्हें दोषी पाया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने बताया कि सतीश कुमार को निलंबित कर दिया गया। उन्हें बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है।
दो बीएसए पहले भी हो चुके हैं निलंबित
आगरा में वर्ष 2019 में बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा को निलंबित कर दिया गया था। उन पर गैरहाजिर शिक्षकों का वेतन जारी करने का आरोप लगाया गया था। साथ ही उन पर स्कूल में निर्माण कार्यों में अनियमितता बरतने का आरोप भी लगा था।
तकनीकी जांच के समय वह कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं करा सके थे। इससे पहले बीएसए आगरा अर्चना गुप्ता को भी यहां निलंबित किया गया था। उन पर भी गैरहाजिर शिक्षकों को वेतन जारी करने का आरोप था। अब बीएसए सतीश कुमार पर गाज गिरी है।