सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Agra Sanjay Place recorded an AQI of 251

Agra: सेहत के लिए हानिकारक इन क्षेत्रों की हवा...संजय प्लेस में एक्यूआई 251, शाहजहां गार्डन भी वायु प्रदूषित

संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा Published by: अरुन पाराशर Updated Wed, 12 Nov 2025 11:58 PM IST
सार

संजय प्लेस के आस-पास एमजी रोड व अन्य इलाकों में एक दर्जन अस्पताल हैं। जहां बड़ी संख्या में मरीज भर्ती रहते हैं। संजय प्लेस की प्रदूषित हवा का दुष्प्रभाव आस-पास क्षेत्रों में होने से इन्कार नहीं किया जा सकता

विज्ञापन
Agra Sanjay Place recorded an AQI of 251
संजय प्लेस आगरा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा के सबसे बड़े व्यावसायिक केंद्र संजय प्लेस में हवा सेहत के लिए अच्छी नहीं है। सांस व अस्थमा रोगियों के लिए यह खतरा है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को संजय प्लेस में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 251 रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है।
Trending Videos


शहर का एक्यूआई बुधवार को 190 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा। यूपीपीसीबी ने शहर में 6 स्थानों पर वास्तविक समय में वायु प्रदूषण मापने के लिए स्टेशन बना रखे हैं। संजय प्लेस के बाद ताजमहल के पास स्थित शाहजहां गार्डन दूसरा सबसे वायु प्रदूषित क्षेत्र रहा। जबकि यहां हरियाली है। फिर भी एक्यूआईआर 190 दर्ज हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन


शास्त्रीपुरम में बुधवार को एक्यूआई 179, आवास विकास कॉलोनी, सेक्टर-3 में 161, रोहता में 160 और मनोहरपुर में एक्यूआईआर 156 दर्ज हुआ है। संजय प्लेस में सूक्ष्म कण 2.5 का अधिकतम स्तर 335 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा। पीएम-10 का अधिकतम स्तर 248 और नाइट्रोजन, सल्फर जैसी गैसों का स्तर भी बढ़ गया।

कार्बन कणों की मात्रा में भी संजय प्लेस में वृद्धि दर्ज की गई है। संजय प्लेस में रोज 50 हजार से अधिक लोग आते हैं। एक अस्पताल है। इसके अलावा संजय प्लेस के आस-पास एमजी रोड व अन्य इलाकों में एक दर्जन अस्पताल हैं। जहां बड़ी संख्या में मरीज भर्ती रहते हैं। संजय प्लेस की प्रदूषित हवा का दुष्प्रभाव आस-पास क्षेत्रों में होने से इन्कार नहीं किया जा सकता।

हाथी घाट पर 424 एक्यूआई, बाग फरजाना में 406
एक तरफ यूपीपीसीबी के आंकड़ों में वायु प्रदूषण की स्थिति खराब है। जबकि, स्मार्ट सिटी के वायु प्रदूषण मापी यंत्रों की रिपोर्ट के अनुसार स्थिति भयावह है। इससे यूपीपीसीबी के आंकड़ों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दोनों संस्थाओं के आंकड़े आपस में मेल नहीं खा रहे। स्मार्ट सिटी की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को यमुना किनारा स्थित हाथी घाट पर एक्यूआई 424 और बाग फरजाना में एक्यूआई 406 रहा। यह वायु प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को दर्शा रहे हैं।

स्मार्ट सिटी का वायु प्रदूषण मीटर
- हाथी घाट: 424
- बाग फरजाना: 406
- शहीद नगर: 375
- धुलियागंज: 345
- छीपीटोला: 344
- राजपुर चुंगी: 323
- चीलघर: 327
- कलाकृति: 375
- तहसील तिराहा: 351
- सदर भट्टी: 358
- ईदगाह: 341
- सिकंदरा: 309
नोट: सभी आंकड़े माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर में
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed