कासगंज। न्यौली चीनी मिल में बॉयलर पूजन के साथ ही नए पेराई सत्र का शुभारंभ कर दिया गया है। सोमवार शाम को बॉयलर पूजन पर धार्मिक अनुष्ठान किया गया। चीनी मिल के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक और गन्ना विभाग के अफसरों ने हवन कुंड में आहुति देकर विधिविधान से मिल का शुभारंभ किया। पहले दिन गन्ना खरीदा भी गया॥
गन्ना पेराई के लिए न्यौली चीनी मिल पूरी तरह व्यवस्थित हो गई है। शासन स्तर से पहले ही गन्ना खरीद का लक्ष्य आवंटित हो चुका है। हवन-पूजन के दौरान चीनी मिल के चेयरमैन डीपी यादव, प्रबंध निदेशक कुनाल यादव, महाप्रबंधक सुधीर कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने हवन कुंड में आहुति दी। चेयरमैन ने किसानों को भरोसा दिया कि उन्हें हर सहूलियत चीनी मिल की ओर से दी जाएगी। गन्ना खरीद व्यवस्थित रूप से होगी।
बॉयलर पूजन के साथ ही मिल का शुभारंभ हुआ है तो गन्ना बिक्री के लिए किसान भी पहुंचने लगे हैं। भले ही पहले दिन कम संख्या में किसान पहुंचे हों, लेकिन जितने किसान गन्ना लेकर पहुंचे चीनी मिल ने उनका गन्ना खरीदा। मिल द्वारा पूर्व में ही किसानों को गन्ना खरीद की पर्चियां भेजी जा चुकी हैं।
ये हैं आंकड़े
जिले में खरीद केंद्र - 28
पंजीकृत किसान - 9200
सत्यापित गन्ना क्षेत्रफल - 8200 हेक्टेयर
गन्ना खरीद का लक्ष्य - 64 लाख क्विंटल
बॉयलर पूजन व्यवस्थित रूप से चीनी मिल ने कर लिया है। शासन से गन्ना खरीद का लक्ष्य तय हो चुका है। खरीद केंद्र भी बनाए जा चुके हैं। ओमप्रकाश यादव, जिला गन्ना अधिकारी
चीनी मिल में विधि विधानपूर्वक बॉयलर पूजन कर पेराई सत्र का शुभारंभ कर दिया गया है। पूजन होते ही मिल का चक्का घूमने लगा है। गन्ना खरीद भी शुरू हो गई है। सुधीर कुमार, महाप्रबंधक, न्यौली चीनी मिल
कासगंज। न्यौली चीनी मिल में बॉयलर पूजन के साथ ही नए पेराई सत्र का शुभारंभ कर दिया गया है। सोमवार शाम को बॉयलर पूजन पर धार्मिक अनुष्ठान किया गया। चीनी मिल के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक और गन्ना विभाग के अफसरों ने हवन कुंड में आहुति देकर विधिविधान से मिल का शुभारंभ किया। पहले दिन गन्ना खरीदा भी गया॥
गन्ना पेराई के लिए न्यौली चीनी मिल पूरी तरह व्यवस्थित हो गई है। शासन स्तर से पहले ही गन्ना खरीद का लक्ष्य आवंटित हो चुका है। हवन-पूजन के दौरान चीनी मिल के चेयरमैन डीपी यादव, प्रबंध निदेशक कुनाल यादव, महाप्रबंधक सुधीर कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने हवन कुंड में आहुति दी। चेयरमैन ने किसानों को भरोसा दिया कि उन्हें हर सहूलियत चीनी मिल की ओर से दी जाएगी। गन्ना खरीद व्यवस्थित रूप से होगी।
बॉयलर पूजन के साथ ही मिल का शुभारंभ हुआ है तो गन्ना बिक्री के लिए किसान भी पहुंचने लगे हैं। भले ही पहले दिन कम संख्या में किसान पहुंचे हों, लेकिन जितने किसान गन्ना लेकर पहुंचे चीनी मिल ने उनका गन्ना खरीदा। मिल द्वारा पूर्व में ही किसानों को गन्ना खरीद की पर्चियां भेजी जा चुकी हैं।
ये हैं आंकड़े
जिले में खरीद केंद्र - 28
पंजीकृत किसान - 9200
सत्यापित गन्ना क्षेत्रफल - 8200 हेक्टेयर
गन्ना खरीद का लक्ष्य - 64 लाख क्विंटल
बॉयलर पूजन व्यवस्थित रूप से चीनी मिल ने कर लिया है। शासन से गन्ना खरीद का लक्ष्य तय हो चुका है। खरीद केंद्र भी बनाए जा चुके हैं। ओमप्रकाश यादव, जिला गन्ना अधिकारी
चीनी मिल में विधि विधानपूर्वक बॉयलर पूजन कर पेराई सत्र का शुभारंभ कर दिया गया है। पूजन होते ही मिल का चक्का घूमने लगा है। गन्ना खरीद भी शुरू हो गई है। सुधीर कुमार, महाप्रबंधक, न्यौली चीनी मिल