{"_id":"6916a5a691394b53c10f03ed","slug":"deepti-sharma-breaks-down-on-stage-while-thanking-parents-crowd-chants-her-name-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deepti Sharma: मां-पापा का धन्यवाद…कहते ही रो पड़ीं विश्व विजेता दीप्ति शर्मा, भावुक कर देगी ये तस्वीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deepti Sharma: मां-पापा का धन्यवाद…कहते ही रो पड़ीं विश्व विजेता दीप्ति शर्मा, भावुक कर देगी ये तस्वीर
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 14 Nov 2025 09:14 AM IST
सार
टीम इंडिया की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा स्टार नेक्स्ट ग्राउंड पर अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं। वो मंच से ही रो पड़ीं।
विज्ञापन
दीप्ति शर्मा भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
विश्वकप जीतकर पहली बार अपनों के बीच लौटीं टीम इंडिया की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं। स्टार नेक्स्ट ग्राउंड पर आयोजित सम्मान समारोह में जब उन्होंने बोलना शुरू किया तो पहले ही वाक्य के बाद उनकी आंखें भर आईं और मंच पर ही वह रो पड़ीं।
दीप्ति ने कहा कि सबसे पहले मैं अपने माता-पिता को धन्यवाद देना चाहूंगी, जिन्होंने मुझे क्रिकेट में आगे बढ़ाया। इतना कहते ही गला रुंध गया। उन्होंने आगे बोलना चाहा लेकिन शब्द साथ छोड़ गए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे रीनेश मित्तल ने उन्हें संभाला। पीने के लिए पानी दिया गया। उस भावुकता भरे क्षण पर मैदान में मौजूद सैकड़ों लोग दीप्ति शर्मा जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। पूरा माहौल तालियों और जयघोष से गूंज उठा।
कुछ क्षण बाद खुद को संभालकर दीप्ति ने कहा कि मैंने अपने भाई से वादा किया था कि वर्ल्ड कप जीतकर लौटूंगी। वो सपना सच हो गया। युवा महिला क्रिकेटरों से कहा कि मेहनत करें, कभी हिम्मत न हारें। सफलता जरूर मिलेगी। बेटियां अगर ठान लें तो कोई लक्ष्य दूर नहीं। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि बेटियों को खेल में आगे बढ़ने दें।
दीप्ति ने भव्य स्वागत के लिए डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन और उनके पदाधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मेरे अपने शहर ने जो मुझे प्यार दिया, वही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। स्कूल की बच्चियां दीप्ति दीदी के नाम के पोस्टर और बैनर लिए नजर आईं। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों की धुनों के बीच हर उम्र के लोग दीप्ति की उपलब्धियों पर गर्व महसूस कर रहे थे। दीप्ति ने मंच पर हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
Trending Videos
दीप्ति ने कहा कि सबसे पहले मैं अपने माता-पिता को धन्यवाद देना चाहूंगी, जिन्होंने मुझे क्रिकेट में आगे बढ़ाया। इतना कहते ही गला रुंध गया। उन्होंने आगे बोलना चाहा लेकिन शब्द साथ छोड़ गए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे रीनेश मित्तल ने उन्हें संभाला। पीने के लिए पानी दिया गया। उस भावुकता भरे क्षण पर मैदान में मौजूद सैकड़ों लोग दीप्ति शर्मा जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। पूरा माहौल तालियों और जयघोष से गूंज उठा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ क्षण बाद खुद को संभालकर दीप्ति ने कहा कि मैंने अपने भाई से वादा किया था कि वर्ल्ड कप जीतकर लौटूंगी। वो सपना सच हो गया। युवा महिला क्रिकेटरों से कहा कि मेहनत करें, कभी हिम्मत न हारें। सफलता जरूर मिलेगी। बेटियां अगर ठान लें तो कोई लक्ष्य दूर नहीं। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि बेटियों को खेल में आगे बढ़ने दें।
दीप्ति ने भव्य स्वागत के लिए डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन और उनके पदाधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मेरे अपने शहर ने जो मुझे प्यार दिया, वही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। स्कूल की बच्चियां दीप्ति दीदी के नाम के पोस्टर और बैनर लिए नजर आईं। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों की धुनों के बीच हर उम्र के लोग दीप्ति की उपलब्धियों पर गर्व महसूस कर रहे थे। दीप्ति ने मंच पर हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।