{"_id":"6916a334b7bfc132e20471ba","slug":"deepti-sharma-shines-in-blue-suit-and-black-shades-during-agra-roadshow-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deepti Sharma: नीला सूट और काला चश्मा...ये हैं विश्वकप विजेता दीप्ति, उनके इस अंदाज ने जीत लिया दिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deepti Sharma: नीला सूट और काला चश्मा...ये हैं विश्वकप विजेता दीप्ति, उनके इस अंदाज ने जीत लिया दिल
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 14 Nov 2025 09:04 AM IST
सार
क्रिकेटर दीप्ति शर्मा विश्वकप विजेता बनकर पहली बार अपने गृह जनपद आगरा आईं, तो उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उनके अंदाज ने लोगों की दिल जीत लिया।
विज्ञापन
दीप्ति शर्मा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
विश्वकप विजेता बनकर घर लौटीं दीप्ति शर्मा दोपहर 12:25 बजे डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के फुट ऑन शो स्थित कार्यालय पहुंचीं। वहां फ्रेश होने के बाद वह नीले सूट और काले चश्मे में निकलीं। दीप्ति की आभा देखते ही बन रही थी। वहां से फूलों से सजी काली मर्सिडीज में सवार होकर वह भावना क्लार्क्स इन होटल पहुंचीं। दोपहर एक बजे वहां से रोड शो की शुरुआत घंटा बजाकर की गई।
सड़क के दोनों ओर हजारों लोग स्वागत में खड़े थे। माहौल देशभक्ति गीतों से ओतप्रोत रहा। लोग मोबाइल पर फोटो और वीडियो बनाते रहे। छतों से भी लोग वीडियो बनाते दिखे। रोड शो में डीसीए अध्यक्ष सुनील जोशन, उपाध्यक्ष राजेश सहगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय भार्गव, कोषाध्यक्ष नरेश जैन, सदस्य राजीव वासन, तूलिका कपूर, डॉ. रंजना बंसल, अनीश राजपूत, बलदेव भटनागर, नरेंद्र शर्मा भी रहे।
सुनील जोशन ने चांदी की गणपति की प्रतिमा भेंट की। डीसीए के सदस्य एवं उद्योगपति राजीव वासन और चिकित्सक डॉ. मुकेश राजपूत की जेबें कटने की सूचना मिली। स्टार नेक्स्ट अकादमी में भारतीय टीम की खिलाड़ी पूनम यादव और पूर्व सेलेक्टर हेमलता काला भी स्वागत मंच पर मौजूद रहीं। संचालन डॉ. रिनेश मित्तल ने किया।
Trending Videos
सड़क के दोनों ओर हजारों लोग स्वागत में खड़े थे। माहौल देशभक्ति गीतों से ओतप्रोत रहा। लोग मोबाइल पर फोटो और वीडियो बनाते रहे। छतों से भी लोग वीडियो बनाते दिखे। रोड शो में डीसीए अध्यक्ष सुनील जोशन, उपाध्यक्ष राजेश सहगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय भार्गव, कोषाध्यक्ष नरेश जैन, सदस्य राजीव वासन, तूलिका कपूर, डॉ. रंजना बंसल, अनीश राजपूत, बलदेव भटनागर, नरेंद्र शर्मा भी रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुनील जोशन ने चांदी की गणपति की प्रतिमा भेंट की। डीसीए के सदस्य एवं उद्योगपति राजीव वासन और चिकित्सक डॉ. मुकेश राजपूत की जेबें कटने की सूचना मिली। स्टार नेक्स्ट अकादमी में भारतीय टीम की खिलाड़ी पूनम यादव और पूर्व सेलेक्टर हेमलता काला भी स्वागत मंच पर मौजूद रहीं। संचालन डॉ. रिनेश मित्तल ने किया।