{"_id":"6914a3e379f4d52c9a07fbb2","slug":"delhi-blast-case-arrested-dr-parvez-ansari-studied-in-sn-medical-college-in-agra-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: दिल्ली धमाके में गिरफ्तार डॉ. परवेज अंसारी के आगरा से जुड़े तार, ATS ने एसएन मेडिकल काॅलेज में की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: दिल्ली धमाके में गिरफ्तार डॉ. परवेज अंसारी के आगरा से जुड़े तार, ATS ने एसएन मेडिकल काॅलेज में की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 12 Nov 2025 08:44 PM IST
सार
दिल्ली धमाके से जुड़े मामले में गिरफ्तार डॉ. परवेज अंसारी के तार आगरा से भी जुड़े हैं। डाॅ. परवेज ने आगरा के एसएन मेडिकल काॅलेज से पढ़ाई की है। ये जानकारी सामने आने के बाद मेडिकल काॅलेज में रिकाॅर्ड फ्रीज कर दिए गए हैं।
विज्ञापन
डाॅ. परवेज ने एसएन मेडिकल काॅलेज से की पढ़ाई।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फरीदाबाद मॉड्यूल और दिल्ली धमाके से जुड़े मामले में गिरफ्तार किए गए डॉ. परवेज अंसारी ने आगरा के प्रतिष्ठित एसएन मेडिकल कॉलेज से एमडी की पढ़ाई की थी। सीनियर रेजिडेंट के तौर पर छह महीने सेवाएं भी दीं थीं। उसके संदिग्ध गतिविधियों से तार जुड़ने पर कॉलेज प्रशासन ने इसके रिकार्ड फ्रीज कर दिए हैं। कॉलेज प्रशासन कोई भी जानकारी देने से बच रहा है। वहीं पुलिस भी सक्रिय हो गई है।
कॉलेज सूत्रों ने बताया कि डॉ. परवेज अंसारी ने एसएन मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2012 में एमडी में प्रवेश लिया था। 2015 में एमडी की पढ़ाई पूरी होने के बाद सीनियर रेजीडेंट के तौर पर चिकित्सकीय सेवाएं दी थीं। इस दौरान वार्ड और इमरजेंसी में भी तैनात रहा। वह सीनियर बॉयज हॉस्टल में रहता था। उससे कौन मिलने आता था? एमडी के दौरान इसकी क्या गतिविधियां रहीं? इसके बारे में कॉलेज प्रशासन और उसके साथ पढ़ने और सेवाएं देने वाले साथी कोई भी जानकारी देने से बच रहे हैं।
एसएन मेडिकल कालेज में एटीएस ने खंगाला परवेज का रिकार्ड
लखनऊ में पकड़े गए डा. परवेज का आगरा कनेक्शन सामने आने के बाद आगरा एटीएस जांच में जुट गई है। बुधवार शाम को एटीएस की टीम एसएन मेडिकल कालेज पहुंच गई। टीम ने कर्मचारियों से पूछताछ की। परवेज के जानकार लोगों के बारे में पता किया। उसके एमडी की पढ़ाई करने के दौरान किन लोगों से संबंध थे? फिलहाल वह कब-कब आगरा आया था?
उसके शैक्षिक रिकार्ड की भी जानकारी ली गई। एक घंटे तक छानबीन के बाद टीम ने प्राचार्य से भी बात की। एसएन प्रशासन की ओर से कहा गया है कि अगर एटीएस और पुलिस की ओर से लिखित में कोई जानकारी मांगी जाएगी तो तत्काल उपलब्ध करा दी जाएगी। एटीएस अब यह भी पता कर रही है कि कालेज में लखनऊ के और कितने विद्यार्थी हैं।
Trending Videos
कॉलेज सूत्रों ने बताया कि डॉ. परवेज अंसारी ने एसएन मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2012 में एमडी में प्रवेश लिया था। 2015 में एमडी की पढ़ाई पूरी होने के बाद सीनियर रेजीडेंट के तौर पर चिकित्सकीय सेवाएं दी थीं। इस दौरान वार्ड और इमरजेंसी में भी तैनात रहा। वह सीनियर बॉयज हॉस्टल में रहता था। उससे कौन मिलने आता था? एमडी के दौरान इसकी क्या गतिविधियां रहीं? इसके बारे में कॉलेज प्रशासन और उसके साथ पढ़ने और सेवाएं देने वाले साथी कोई भी जानकारी देने से बच रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएन मेडिकल कालेज में एटीएस ने खंगाला परवेज का रिकार्ड
लखनऊ में पकड़े गए डा. परवेज का आगरा कनेक्शन सामने आने के बाद आगरा एटीएस जांच में जुट गई है। बुधवार शाम को एटीएस की टीम एसएन मेडिकल कालेज पहुंच गई। टीम ने कर्मचारियों से पूछताछ की। परवेज के जानकार लोगों के बारे में पता किया। उसके एमडी की पढ़ाई करने के दौरान किन लोगों से संबंध थे? फिलहाल वह कब-कब आगरा आया था?
उसके शैक्षिक रिकार्ड की भी जानकारी ली गई। एक घंटे तक छानबीन के बाद टीम ने प्राचार्य से भी बात की। एसएन प्रशासन की ओर से कहा गया है कि अगर एटीएस और पुलिस की ओर से लिखित में कोई जानकारी मांगी जाएगी तो तत्काल उपलब्ध करा दी जाएगी। एटीएस अब यह भी पता कर रही है कि कालेज में लखनऊ के और कितने विद्यार्थी हैं।