{"_id":"692e5f6d138ee2070302aac6","slug":"drunk-husband-turns-monster-beats-wife-crushes-her-neck-to-death-in-agra-2025-12-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: मुंह पर मारे मुक्के, फिर गले पर पैर रखकर खड़ा हो गया...पत्नी को दी बेहद खौफनाक मौत, इसलिए हैवान बना पति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मुंह पर मारे मुक्के, फिर गले पर पैर रखकर खड़ा हो गया...पत्नी को दी बेहद खौफनाक मौत, इसलिए हैवान बना पति
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 02 Dec 2025 09:09 AM IST
सार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बेरहम पति ने अपनी पत्नी की बेहद खौफनाक तरीके से हत्या की। पहले उसके मुंह पर मुक्के बरसाए। वो नाली में गिर गई, जिसके बाद पति ने उसके गले पर पैर रख लिया और तब तक नहीं हटा, जब तक उसकी सांस नहीं थम गई।
विज्ञापन
मौके पर पहुंची पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के सदर थाना क्षेत्र में आगरा कैंट स्थित अटल चाैक के पास सड़क किनारे झोपड़ी डालकर रह रहे मजदूर ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी का पत्नी से शराब पीकर आने पर विवाद हुआ। पति ने पत्नी के मुंह पर कई मुक्के मारे। नाली में गिरने पर पत्नी के गले पर पैर रख खड़ा हो गया, इससे माैत हो गई। घटना के बाद भी वो खड़ा रहा। पुलिस ने पहुंचकर उसे हिरासत में लिया।
ये भी पढ़ें - UP: टूट गईं पसलियां, फट गए फेफड़े...खौफनाक हादसे में MBBS छात्रों की मौत, लाशों पर जख्म देख खड़े हो गए रोंगटे
Trending Videos
ये भी पढ़ें - UP: टूट गईं पसलियां, फट गए फेफड़े...खौफनाक हादसे में MBBS छात्रों की मौत, लाशों पर जख्म देख खड़े हो गए रोंगटे
विज्ञापन
विज्ञापन
एसीपी सदर इमरान अहमद ने बताया कि मध्य प्रदेश के जबलपुर का गुड्डू चाैधरी काफी समय से कैंट स्टेशन स्थित अटल चाैक के पास रह रहा था। वह मजदूरी करता है। उसके साथ पत्नी ललिता (30) और पांच साल का बेटा भी रह रहे थे। ललिता भी सामान बेचकर खर्च चलाती थी। उन्होंने खाली जगह में अपनी झोपड़ी लगा रखी थी। रात तकरीबन 9:30 बजे गुड्डू शराब पीकर आया था।
ये भी पढ़ें - UP Accident: एटा में भयानक हादसा...ट्रक ने दो बाइक को रौंदा, डॉक्टर सहित तीन की मौत; चौथे की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें - UP Accident: एटा में भयानक हादसा...ट्रक ने दो बाइक को रौंदा, डॉक्टर सहित तीन की मौत; चौथे की हालत गंभीर
पत्नी ललिता से शराब पीकर आने पर विवाद और मारपीट होने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। कहा कि लोगों की भीड़ थी लेकिन गुड्डू के गुस्से के आगे किसी ने बचाने की हिम्मत नहीं की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर ही गुड्डू को हिरायत में लिया। वहीं मां और पिता में मारपीट होता देखकर बेटा भाग गया। पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटा रही है। आरोपी के परिजन को भी जानकारी दी गई है।
ये भी पढ़ें - UP: शार्प शूटर गिरफ्तार...मथुरा पुलिस से हुई मुठभेड़, पैर में लगी गोली; 25 हजार का है इनामी
ये भी पढ़ें - UP: शार्प शूटर गिरफ्तार...मथुरा पुलिस से हुई मुठभेड़, पैर में लगी गोली; 25 हजार का है इनामी