{"_id":"69161fabeebcab0faf0d009c","slug":"fewer-buses-on-rural-routes-increasing-problems-for-commuters-mainpuri-news-c-174-1-mnp1002-148796-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: ग्रामीण मार्गों पर बसें कम, यात्रियों की बढ़ रही दिक्कतें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: ग्रामीण मार्गों पर बसें कम, यात्रियों की बढ़ रही दिक्कतें
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:42 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बेवर। परिवहन निगम की बसों का ग्रामीण मार्गों पर बस संचालन न होने से क्षेत्रीय यात्रियों की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। क्षेत्र के गढि़या घुटारा, आलीपुर खेड़ा और डोडरपुर मार्ग पर बस संचालन न होने से लोगों को आवागमन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। बेवर डिपो की ओर से बस संचालन के लिए योजना बनाई जा रही है।
बेवर डिपो के बेड़े में 60 बसें हैं, जिनका संचालन विभिन्न मार्गाें पर किया जा रहा है। डिपो की ओर से दूसरे जनपदों के लिए पर्याप्त बस संचालन से यात्रियों को सुविधा तो मिल रही है। लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी ग्रामीण मार्गों पर बस संचालन न होने से क्षेत्रीय यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है। क्षेत्र के गढि़या घुटारा, आलीपुर खेड़ा और डोडरपुर मार्ग पर बस संचालन की मांग लंबे समय से की जा रही है।
डिपो के एआरएम सुभाष चंद्र ने बताया कि क्षेत्रीय मार्गों को बस सेवा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। गढि़या घुटारा, आलीपुर खेड़ा और डोडरपुर मार्ग का सर्वे कराकर जल्द ही बस संचालन शुरू कराया जाएगा। जनता सेवा के तहत भी क्षेत्रीय मार्गों पर बस संचालन शुरू करने के लिए निगम को प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही क्षेत्रीय मार्गों पर बस संचालन शुरू कराया जाएगा।
क्षेत्रीय मार्गाें पर बस संचालन न होने से प्रतिदिन आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। गढि़या घुटारा मार्ग पर बस संचालन की मांग की जा रही है, संचालन शुरू होने से लोगों को सुविधा मिलेगी। - अंशू गुप्ता, स्थानीय निवासी
लोकल मार्गों पर बस सुविधा बढ़ने से लोगों को आराम होगा। क्षेत्र के कई ऐसे मार्ग हैं जहां बस संचालन नहीं हो रहा है, इससे लोगों को प्राइवेट वाहन से यात्रा करनी पड़ रही है। - अनुपम दीक्षित, स्थानीय निवासी
Trending Videos
बेवर डिपो के बेड़े में 60 बसें हैं, जिनका संचालन विभिन्न मार्गाें पर किया जा रहा है। डिपो की ओर से दूसरे जनपदों के लिए पर्याप्त बस संचालन से यात्रियों को सुविधा तो मिल रही है। लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी ग्रामीण मार्गों पर बस संचालन न होने से क्षेत्रीय यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है। क्षेत्र के गढि़या घुटारा, आलीपुर खेड़ा और डोडरपुर मार्ग पर बस संचालन की मांग लंबे समय से की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिपो के एआरएम सुभाष चंद्र ने बताया कि क्षेत्रीय मार्गों को बस सेवा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। गढि़या घुटारा, आलीपुर खेड़ा और डोडरपुर मार्ग का सर्वे कराकर जल्द ही बस संचालन शुरू कराया जाएगा। जनता सेवा के तहत भी क्षेत्रीय मार्गों पर बस संचालन शुरू करने के लिए निगम को प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही क्षेत्रीय मार्गों पर बस संचालन शुरू कराया जाएगा।
क्षेत्रीय मार्गाें पर बस संचालन न होने से प्रतिदिन आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। गढि़या घुटारा मार्ग पर बस संचालन की मांग की जा रही है, संचालन शुरू होने से लोगों को सुविधा मिलेगी। - अंशू गुप्ता, स्थानीय निवासी
लोकल मार्गों पर बस सुविधा बढ़ने से लोगों को आराम होगा। क्षेत्र के कई ऐसे मार्ग हैं जहां बस संचालन नहीं हो रहा है, इससे लोगों को प्राइवेट वाहन से यात्रा करनी पड़ रही है। - अनुपम दीक्षित, स्थानीय निवासी