कासगंज। मोदी नगर में हुए हादसे में बालक की मौत और परिवहन विभाग द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई के बाद भी स्कूलों के संचालक वाहनों के मानकों को पूरा करने में लापरवाह बने हुए हैं। संचालकों का ध्यान न तो फिटनेस कराने पर है और न ही बीमा को समय से कराया जा रहा है। एआरटीओ ने ऐसे पांच स्कूली वाहनों को सीज कर दिया है। जबकि 12 स्कूली वाहनों के चालान काट दिए हैं।
एआरटीओ ने जिले भर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान वाहनों के मानक भी देखे गए। वाहनों में अग्निशमन यंत्र, मेडिकल किट नहीं पाई गई। वाहनों में बच्चो की सूची भी अंकित नहीं मिली। वहीं, वाहनों की फिटनेस, बीमा आदि न कराए जाने जैसी खामियां मिलीं। वहीं, परमिट, चालकों पर वैैध लाइसेंस भी नहीं मिले। ऐसी तमाम खामियां पाए जाने के बाद 5 स्कूली वाहनों को सीज किया गया, जबकि 12 वाहनों के चालान काटे गए।
जिले भर में वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। स्कूली वाहन भी चैक किए गए। स्कूली वाहनों सहित 66 चालान काटे गए हैं व 19 वाहन सीज किए गए हैं। जिन वाहनों की फिटनेस समाप्त हो गई है उनकी फिटनेस किसी भी कार्य दिवस में पूरी करा ली जाए। साथ ही चालक का चरित्र प्रमाणपत्र, चालक का लाइसेंस आदि कार्यालय में प्रस्तुत करें। - राजेश राजपूत, एआरटीओ
कासगंज। मोदी नगर में हुए हादसे में बालक की मौत और परिवहन विभाग द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई के बाद भी स्कूलों के संचालक वाहनों के मानकों को पूरा करने में लापरवाह बने हुए हैं। संचालकों का ध्यान न तो फिटनेस कराने पर है और न ही बीमा को समय से कराया जा रहा है। एआरटीओ ने ऐसे पांच स्कूली वाहनों को सीज कर दिया है। जबकि 12 स्कूली वाहनों के चालान काट दिए हैं।
एआरटीओ ने जिले भर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान वाहनों के मानक भी देखे गए। वाहनों में अग्निशमन यंत्र, मेडिकल किट नहीं पाई गई। वाहनों में बच्चो की सूची भी अंकित नहीं मिली। वहीं, वाहनों की फिटनेस, बीमा आदि न कराए जाने जैसी खामियां मिलीं। वहीं, परमिट, चालकों पर वैैध लाइसेंस भी नहीं मिले। ऐसी तमाम खामियां पाए जाने के बाद 5 स्कूली वाहनों को सीज किया गया, जबकि 12 वाहनों के चालान काटे गए।
जिले भर में वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। स्कूली वाहन भी चैक किए गए। स्कूली वाहनों सहित 66 चालान काटे गए हैं व 19 वाहन सीज किए गए हैं। जिन वाहनों की फिटनेस समाप्त हो गई है उनकी फिटनेस किसी भी कार्य दिवस में पूरी करा ली जाए। साथ ही चालक का चरित्र प्रमाणपत्र, चालक का लाइसेंस आदि कार्यालय में प्रस्तुत करें। - राजेश राजपूत, एआरटीओ