आगरा शहर में पांच हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं, अंधेरे के कारण हादसों और अपराध की झड़ी लग गई है। एसएसपी ने भी नगर निगम से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने के लिए कहा है, फिर भी यमुनापार, ट्रांसयमुना, पश्चिमपुरी, सिकंदरा, राजपुर चुंगी, अवधपुरी समेत नवविकसित क्षेत्रों की सड़कों पर अंधेरा छाया हुआ है। अब नगर निगम के पार्षदों ने भी नगर आयुक्त से मिलकर उन्हें बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें चालू कराने की मांग उठाई है।
ये मेरी लाइट नहीं... झूल रहीं शिकायतें
शहर में स्ट्रीट लाइटों के 55 हजार से ज्यादा प्वाइंट हैं। इनमें अधिकांश स्ट्रीट लाइटें ईईएसएल और नगर निगम की हैं। एडीए की भी स्ट्रीट लाइटें लगी हैं। ईईएसएल को शिकायत करने पर कर्मचारी उन्हें नगर निगम का बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं। ज्यादातर एलईडी लाइटों के उपकरण खराब हैं। पतली केबिल और घटिया उपकरणों के कारण स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। मरम्मत से पल्ला झाड़ने के कारण शहर की सड़कों पर अंधेरा है।
यहां बंद पड़ी हैं स्ट्रीट लाइटें
शहर में पश्चिमपुरी रोड, अरविंद पुरम रोड, हिलमैन स्कूल से यूपीएसआईडीसी रोड, अवधपुरी-अलबतिया रोड, आवास विकास कॉलोनी, कैलाशपुरी गुरुद्वारा फ्लाईओवर, महर्षिपुरम रोड, बल्केश्वर, पृथ्वीनाथ फाटक से शंकरगढ़ पुलिया रोड, लोहामंडी, खातीपाड़ा, यमुनापार, टेढ़ी बगिया, 100 फुटा रोड, ट्रांसयमुना कॉलोनी, पीपलमंडी, कालामहल, राजपुर चुंगी, श्मशाबाद रोड पर स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं।
पार्षदों ने नगर आयुक्त से की शिकायत
आजमपाड़ा के पार्षद राहुल चौधरी ने खातीपाड़ा की पार्षद प्रियंका प्रजापति के पति, पूर्व पार्षद हेमंत प्रजापति के साथ नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे से एलईडी स्ट्रीट लाइट बंद होने की शिकायतें की। उन्होंने नगर आयुक्त से कहा कि शहर की प्रमुख सड़कों और गलियों में स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। सड़कों में गड्ढे होने और सीवर मैनहोल खुले होने के कारण हादसे हो रहे हैं। एलईडी कंपनियों द्वारा उपकरण उपलब्ध नहीं कराये जा रहे हैं। कंपनियां अगर उपकरण नहीं दे रहीं तो नगर निगम उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही। पार्षदों ने स्ट्रीट लाइटें फिर चालू कराने की मांग की।
अंधेरे में दो बार गिरा
आधी रोड खोदाई में कीचड़, दलदल में बदल गई है, जबकि आधी रोड पर नाले की सिल्ट निकाल दी है। रात के अंधेरे में साइकिल से दो बार गिरा। 15 दिन से स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। - प्रवीन जैन, कलाकुंज
शिकायतों पर भी सुनवाई नहीं
पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, पर उन कैमरों में क्या स्ट्रीट लाइट का अंधेरा नजर नहीं आ पाता। प्रमुख सड़कों की लाइटें बंद पड़ी हैं। शिकायतों पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। - हेमंत प्रजापति, पूर्व पार्षद
रोज हो रहे हादसे
सड़कें खोदी पड़ी हैं और जलभराव के कारण आधे रास्तों पर कीचड़ है। अंधेरे में रोज हादसे हो रहे हैं, पर प्रकाश विभाग के कर्मचारी मनमानी पर उतारू हैं। किसी की भी नहीं सुन रहे। - राहुल चौधरी, पार्षद
ईईएसएल ने ठीक कीं लाइटें
हाईवे से महर्षिपुरम रोड पर नगर निगम की स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। ईईएसएल के कर्मचारी अपनी लाइटें ठीक कर गए, पर निगम के कर्मचारी दो महीने में भी नहीं आए। चीफ इंजीनियर से भी शिकायत कर चुके। - विकलेश यादव, पार्षद, गैलाना
तुरंत कराएंगे ठीक
पार्षदों ने मुलाकात कर स्ट्रीट लाइट बंद होने की जानकारी दी है। कुछ उपकरणों की कमी बताई गई है, जिन्हें तुरंत सप्लाई मंगवाकर दूर कराने का प्रयास किया जा रहा है।
- निखिल टी फुंडे, नगर आयुक्त
मैनपुरी नवोदय छात्रा की मौत का मामला: दो साल बाद एसआईटी की छात्रा का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक से पूछताछ, इन पहलुओं पर जांच
विस्तार
आगरा शहर में पांच हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं, अंधेरे के कारण हादसों और अपराध की झड़ी लग गई है। एसएसपी ने भी नगर निगम से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने के लिए कहा है, फिर भी यमुनापार, ट्रांसयमुना, पश्चिमपुरी, सिकंदरा, राजपुर चुंगी, अवधपुरी समेत नवविकसित क्षेत्रों की सड़कों पर अंधेरा छाया हुआ है। अब नगर निगम के पार्षदों ने भी नगर आयुक्त से मिलकर उन्हें बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें चालू कराने की मांग उठाई है।
ये मेरी लाइट नहीं... झूल रहीं शिकायतें
शहर में स्ट्रीट लाइटों के 55 हजार से ज्यादा प्वाइंट हैं। इनमें अधिकांश स्ट्रीट लाइटें ईईएसएल और नगर निगम की हैं। एडीए की भी स्ट्रीट लाइटें लगी हैं। ईईएसएल को शिकायत करने पर कर्मचारी उन्हें नगर निगम का बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं। ज्यादातर एलईडी लाइटों के उपकरण खराब हैं। पतली केबिल और घटिया उपकरणों के कारण स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। मरम्मत से पल्ला झाड़ने के कारण शहर की सड़कों पर अंधेरा है।
यहां बंद पड़ी हैं स्ट्रीट लाइटें
शहर में पश्चिमपुरी रोड, अरविंद पुरम रोड, हिलमैन स्कूल से यूपीएसआईडीसी रोड, अवधपुरी-अलबतिया रोड, आवास विकास कॉलोनी, कैलाशपुरी गुरुद्वारा फ्लाईओवर, महर्षिपुरम रोड, बल्केश्वर, पृथ्वीनाथ फाटक से शंकरगढ़ पुलिया रोड, लोहामंडी, खातीपाड़ा, यमुनापार, टेढ़ी बगिया, 100 फुटा रोड, ट्रांसयमुना कॉलोनी, पीपलमंडी, कालामहल, राजपुर चुंगी, श्मशाबाद रोड पर स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं।