मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने करीब छह महीने पहले फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। इस मामले में कोर्ट के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। परिजनों का आरोप है कि तेजाब फेंकने की धमकी से तंग आकर युवती ने आत्महत्या की थी।
भाई की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि बहन को घर से बाहर जाते समय चौहान नगर निवासी राहुल यादव, अभिषेक और जुगेश परेशान करते आ रहे थे। उसका मोबाइल नंबर मिलने के बाद फोन करके गाली गलौज करते हुए तेजाब फेंकने की धमकी दी थी। लगातार मिल रहीं धमकियों से परेशान होकर 20 जून को युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।
भाई का आरोप है कि घटना के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए नामजद लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए न्यायालय की शरण ली। 25 नवंबर को न्यायालय के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस विवेचना में जुट गई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
युवती की आत्महत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस रिपोर्ट तलाश रही है कि युवती का पोस्टमार्टम हुआ था या नहीं। उस समय परिजनों ने तहरीर दी, तो किस आधार पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है।
न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस निष्पक्ष विवेचना करेगी, जो भी सत्यता होगी उसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
अमर बहादुर सिंह, सीओ सिटी
आगरा: चंबल में गूंजने लगी है व्हिसलिंग टील की सीटी, अंडमान-निकोबार से आए हैं ये पक्षी
विस्तार
मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने करीब छह महीने पहले फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। इस मामले में कोर्ट के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। परिजनों का आरोप है कि तेजाब फेंकने की धमकी से तंग आकर युवती ने आत्महत्या की थी।
भाई की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि बहन को घर से बाहर जाते समय चौहान नगर निवासी राहुल यादव, अभिषेक और जुगेश परेशान करते आ रहे थे। उसका मोबाइल नंबर मिलने के बाद फोन करके गाली गलौज करते हुए तेजाब फेंकने की धमकी दी थी। लगातार मिल रहीं धमकियों से परेशान होकर 20 जून को युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।
भाई का आरोप है कि घटना के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए नामजद लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए न्यायालय की शरण ली। 25 नवंबर को न्यायालय के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस विवेचना में जुट गई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
युवती की आत्महत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस रिपोर्ट तलाश रही है कि युवती का पोस्टमार्टम हुआ था या नहीं। उस समय परिजनों ने तहरीर दी, तो किस आधार पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है।
न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस निष्पक्ष विवेचना करेगी, जो भी सत्यता होगी उसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
अमर बहादुर सिंह, सीओ सिटी
आगरा: चंबल में गूंजने लगी है व्हिसलिंग टील की सीटी, अंडमान-निकोबार से आए हैं ये पक्षी