आगरा-बाह मार्ग पर सोमवार की रात करीब 11:30 बजे बेकाबू ट्रक स्याहीपुरा चौराहे पर सड़क किनारे मकान से टकरा गया। जिससे मकान, एक दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। मकान के मलबे में दबने से वहां सो रहे गृहस्वामी रामबरन (60) घायल हो गए। जिन्हें एसएन आगरा में भर्ती कराया गया है। इससे पहले ट्रक विद्युत पोल में भी टक्कर मारी थी। जिससे विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।
सड़क किनारे था मार्ग
बसई अरेला थाना क्षेत्र के स्याहीपुरा निवासी रामबरन सिंह का मकान सड़क किनारे हैं। सामने की तरफ दुकानें भी बनी हैं। उनके बेटे रघुराज सिंह ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात करीब 11:30 बजे सभी सो रहे थे, तभी बेकाबू हुआ ट्रक आकर उनके मकान में टकरा गया। जिससे मकान के आगे का हिस्सा और दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। मकान के आगे के हिस्से में सो रहे उनके पिता रामबरन सिंह मलबे में दब गए। मकान गिरने की आवाज पर परिजन और आसपास के लोग दौड़े। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। जेसीबी मंगाकर मलबा हटाकर रामबरन सिंह को बाहर निकाला गया। मलबे में दबने से वह घायल हो गए थे, उन्हें फतेहाबाद के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां से एसएन आगरा के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं की दवा दुकान क्षतिग्रस्त होने से वहां रखी दवाइयां भी नष्ट हो गईं। घर के सामने खड़ा ट्रैक्टर भी चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे पहले बेकाबू ट्रक सड़क किनारे लगे खंभे से भी टकराया था। थानाध्यक्ष बसई अरेला तेजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। जबकि चालक और परिचालक भाग निकले।
विस्तार
आगरा-बाह मार्ग पर सोमवार की रात करीब 11:30 बजे बेकाबू ट्रक स्याहीपुरा चौराहे पर सड़क किनारे मकान से टकरा गया। जिससे मकान, एक दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। मकान के मलबे में दबने से वहां सो रहे गृहस्वामी रामबरन (60) घायल हो गए। जिन्हें एसएन आगरा में भर्ती कराया गया है। इससे पहले ट्रक विद्युत पोल में भी टक्कर मारी थी। जिससे विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।
सड़क किनारे था मार्ग
बसई अरेला थाना क्षेत्र के स्याहीपुरा निवासी रामबरन सिंह का मकान सड़क किनारे हैं। सामने की तरफ दुकानें भी बनी हैं। उनके बेटे रघुराज सिंह ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात करीब 11:30 बजे सभी सो रहे थे, तभी बेकाबू हुआ ट्रक आकर उनके मकान में टकरा गया। जिससे मकान के आगे का हिस्सा और दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। मकान के आगे के हिस्से में सो रहे उनके पिता रामबरन सिंह मलबे में दब गए। मकान गिरने की आवाज पर परिजन और आसपास के लोग दौड़े। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। जेसीबी मंगाकर मलबा हटाकर रामबरन सिंह को बाहर निकाला गया। मलबे में दबने से वह घायल हो गए थे, उन्हें फतेहाबाद के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां से एसएन आगरा के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं की दवा दुकान क्षतिग्रस्त होने से वहां रखी दवाइयां भी नष्ट हो गईं। घर के सामने खड़ा ट्रैक्टर भी चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे पहले बेकाबू ट्रक सड़क किनारे लगे खंभे से भी टकराया था। थानाध्यक्ष बसई अरेला तेजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। जबकि चालक और परिचालक भाग निकले।