{"_id":"692e9db53ea763d50708dde2","slug":"lives-at-risk-at-sikandra-highway-black-spot-no-safety-measures-after-ips-aunt-s-death-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: आगरा-दिल्ली हाईवे का ब्लैक स्पॉट, IPS की बुआ की मौत के बाद भी नहीं सुधरे हालात; देखें ये रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आगरा-दिल्ली हाईवे का ब्लैक स्पॉट, IPS की बुआ की मौत के बाद भी नहीं सुधरे हालात; देखें ये रिपोर्ट
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:35 PM IST
सार
आगरा-दिल्ली हाईवे पर थाना सिकंदरा के सामने कट पर दो दिन पूर्व आईपीएस की बुआ की सड़क हादसे में जान चली गई थी। इसके बाद भी हादसे के इस कट पर बचाव के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं।
विज्ञापन
हाईवे थाना सिकंदरा के सामने
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना सिकंदरा के सामने डिवाइडर पर बनी रेलिंग के बीच बनी जगह हादसों को न्योता दे रही है। शुक्रवार को आईपीएस की बुआ की जान जाने के बाद भी पुलिस ने कोई सबक नहीं लिया। क्रिटिकल कॉरिडोर टीम बनी होने के बावजूद रास्ते को बंद नहीं किया गया है। इस वजह से लोगों का आवागमन नहीं रुक सका है। इससे एक बार फिर हादसे की संभावना बनी हुई है।
हाईवे पर एत्मादपुर से लेकर रुनकता तक ब्लैक स्पॉट पर रोजाना लोगों की जान जा रही है। रविवार शाम को आईएसबीटी के पास डिवाइडर से बाइक टकराने से दो मेडिकल छात्रों की जान चली गई थी। इससे पहले शुक्रवार को थाना सिकंदरा के सामने मथुरा में तैनात आईपीएस की बुआ की डिवाइडर के बीच से निकलने के दौरान ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इन घटनाओं के बाद भी पुलिस ने कोई सबक नहीं लिया है। हाल ही में बनाई गई क्रिटिकल कॉरिडोर टीम भी रोड इंजीनियरिंग के साथ ही इस समय को दूर नहीं कर पाई है। सिकंदरा थाने के सामने ही रेलिंग हटी हुई है, जिससे लोगों का आवागमन होता है। वही दोनों तरफ से 60 और 80 किलोमीटर की स्पीड से आने वहां वाले वहां भी दौड़ते हैं। इसे हर समय लोगों की जान जाने का खतरा रहता है। इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
लंबे रास्ते से बचने के लिए रॉन्ग साइड आ रहे लोग
सिकंदरा चौराहे से सब्जी मंडी तक कोई कट न होने की वजह से लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं। जिन लोगों को कैलाश मोड़ और बाईंपुर सहित आसपास की कॉलोनी में जाना होता है, वह लोग अपने वाहनों को चौराहे से ही गलत दिशा में सिकंदरा थाने की तरफ से निकालते हैं। इस वजह से भी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इन वाहनों को भी रोकने में पुलिस नाकाम हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिकंदरा चौराहे के बाद कैलाश मोड़ का कट भी बंद कर दिया गया। इस वजह से उन्हें लंबा रास्ता घूमकर आना पड़ता है। इससे बचने के लिए ही लोग अपने वाहन गलत दिशा से निकालते हैं।
डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार ने बताया कि क्रिटिकल कॉरिडोर टीम हाल में हुए हादसों का निरीक्षण कर रही है। इसकी विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद हाईवे अथॉरिटी से बात की जाएगी। सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।
Trending Videos
हाईवे पर एत्मादपुर से लेकर रुनकता तक ब्लैक स्पॉट पर रोजाना लोगों की जान जा रही है। रविवार शाम को आईएसबीटी के पास डिवाइडर से बाइक टकराने से दो मेडिकल छात्रों की जान चली गई थी। इससे पहले शुक्रवार को थाना सिकंदरा के सामने मथुरा में तैनात आईपीएस की बुआ की डिवाइडर के बीच से निकलने के दौरान ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इन घटनाओं के बाद भी पुलिस ने कोई सबक नहीं लिया है। हाल ही में बनाई गई क्रिटिकल कॉरिडोर टीम भी रोड इंजीनियरिंग के साथ ही इस समय को दूर नहीं कर पाई है। सिकंदरा थाने के सामने ही रेलिंग हटी हुई है, जिससे लोगों का आवागमन होता है। वही दोनों तरफ से 60 और 80 किलोमीटर की स्पीड से आने वहां वाले वहां भी दौड़ते हैं। इसे हर समय लोगों की जान जाने का खतरा रहता है। इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लंबे रास्ते से बचने के लिए रॉन्ग साइड आ रहे लोग
सिकंदरा चौराहे से सब्जी मंडी तक कोई कट न होने की वजह से लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं। जिन लोगों को कैलाश मोड़ और बाईंपुर सहित आसपास की कॉलोनी में जाना होता है, वह लोग अपने वाहनों को चौराहे से ही गलत दिशा में सिकंदरा थाने की तरफ से निकालते हैं। इस वजह से भी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इन वाहनों को भी रोकने में पुलिस नाकाम हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिकंदरा चौराहे के बाद कैलाश मोड़ का कट भी बंद कर दिया गया। इस वजह से उन्हें लंबा रास्ता घूमकर आना पड़ता है। इससे बचने के लिए ही लोग अपने वाहन गलत दिशा से निकालते हैं।
डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार ने बताया कि क्रिटिकल कॉरिडोर टीम हाल में हुए हादसों का निरीक्षण कर रही है। इसकी विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद हाईवे अथॉरिटी से बात की जाएगी। सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।