सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Mahakal Bhairavnath birth anniversary was celebrated with devotion and emotion

Agra: श्रद्धा और भाव से मनाई गई महाकाल भैरवनाथ की जयंती, मंदिरों में दिनभर उमड़ते रहे श्रद्धालु

संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा Published by: अरुन पाराशर Updated Wed, 12 Nov 2025 11:59 PM IST
सार

जयंती पर भैरव नाथ मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। रंग-बिरंगी रोशनी की गई। फूल बंगला, भंडारा एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। दिनभर मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही।

विज्ञापन
Mahakal Bhairavnath birth anniversary was celebrated with devotion and emotion
मंदिर में उमड़े श्रद्धालु। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा के ताजगंज श्मशान घाट स्थित महाकाल भैरव नाथ मंदिर में बुधवार को भव्य फूल बंगला, भंडारा एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंदिर में सुबह से दर्शन के लिए श्रद्धालु जुटना शुरू हो गए थे। इस दौरान मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया।
Trending Videos


महंत सुमित गोस्वामी ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। बताया कि बाबा का सुबह पंचामृत से अभिषेक हुआ। इसके बाद चांदी का मुकुट पहनाकर बाबा का मनमोहक शृंगार किया। दिन में तीन बार भोग और शाम को महाआरती के बाद 1008 दीपों की माला सजाई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


मंदिर प्रबंधक शिवानी शर्मा ने बताया कि बाबा की जयंती पर सुबह हवन पूजन यज्ञ हुआ। उसके बाद भंडारा शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। भजन संध्या में भजन गायक राजू ने आगे लाल लंगोटे वाला पीछे भैरों बाबा...भैरव मार रहे किलकारी.. जैसे भजनों के माध्यम से माहौल को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालु बाबा के भजनों पर देर रात तक झूमते रहे। इस दौरान मंदिर उप प्रबंधक शिखा शर्मा, रूपल गोयल, नवीन गुप्ता, पप्पू, राम पंडित, सिमरन, कृष्णा, हरेश, राजेश आदि मौजूद रहे। 

21 किलो का केक काटकर मनाया भैरव नाथ का जन्मोत्सव
अष्टमी पर आनंदी भैरव नाथ मंदिर मऊ रोड दयालबाग में भैरवनाथ की जयंती उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने 21 किलो मावा का केक काटा। महंत योगी बाबा निर्भरताई नाथ ने सुबह बाबा को चोला चढ़ाकर शृंगार किया। उसके बाद हवन यज्ञ और शाम को महाआरती की गई। 

श्रद्धालुओं ने केक काटकर बाबा को भोग लगाया। उसके बाद प्रसाद वितरित किया। काल भैरव अष्टमी पर दीपों से ओम, त्रिशूल और डमरू बनाकर दीपमाला बनाई। इस दौरान योगी बाबा धारनाथ महाराज, योगी बाबा बादलनाथ महाराज, योगी बाबा भूतनाथ महाराज, योगी बाबा अलखनाथ महाराज, योगी बाबा संगम नाती महाराज, सतीश चौधरी आदि मौजूद रहे। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed