{"_id":"6914cde8702bcdbf220972e4","slug":"mg-road-in-agra-remained-jammed-throughout-the-day-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: एमजी रोड पर दिनभर लगा जाम...रेंग-रेंग कर निकले वाहन, स्कूली बच्चे भी हुए परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: एमजी रोड पर दिनभर लगा जाम...रेंग-रेंग कर निकले वाहन, स्कूली बच्चे भी हुए परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:59 PM IST
सार
हाईवे पर भी वाहनों की कतार लग गई। मथुरा की ओर से आ रही कार खराब हो गई। चालक ने कार को फ्लाईओवर पर किनारे से लगा दिया। वहीं, एमजी रोड पर दिनभर जाम के हालात बने रहे।
विज्ञापन
जाम में फंसे वाहन।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के एमजी रोड पर पिछले तीन दिनों से लोग जाम की वजह से परेशान हो रहे हैं। सबसे ज्यादा जाम सूरसदन से ढाकरान चौराहे तक लग रहा है। सेंट जोंस चौराहे पर बीच में मेट्रो पिलर निर्माण के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई है। इससे लोहामंडी और घटिया आजम खां रोड की ओर से आने-जाने वालों से जाम लग रहा है। प्रतिबंधित ऑटो और ई-रिक्शा भी इस रोड पर दौड़ रहे हैं।
जाम में वाहनों को फंसना सुबह से ही शुरू हो जाता है। यह हाल दिनभर रहता है। दोपहर करीब 2 बजे सेंट जोंस चौराहा क्रॉसिंग पर वाहन फंसे थे। स्कूलों की छुट्टी हुई थी, आगरा कॉलेज और सेंट जोंस कॉलेज से भी छात्र लौटकर घर जा रहे थे। इससे वाहनों का दबाव बढ़ गया।
हाल यह था कि एमजी रोड पर एक ओर ढाकरन चौराहे तक वाहनों की कतार लगी थी। दूसरी ओर हरीपर्वत तक वाहन कतार में खड़े निकलने का इंतजार कर रहे थे। इसके साथ ही घटिया और लोहामंडी रोड के ओर से आने वाले वाहन निकलने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे। यातायात पुलिसकर्मी जाम को सुलझाने के साथ उसमें फंसी एंबुलेंस को निकालने की कोशिश में लगे थे। लेकिन चौराहे पर मेट्रो के पिलर निर्माण के लिए लगी बैरिकेडिंग के घेरे गए काफी स्थान के कारण यातायात को पटरी पर लाना मुश्किल हो रहा था।
हाईवे पर कार के खराब होने से लगा जाम
आगरा-मथुरा हाईवे के भगवान टॉकीज फ्लाईओवर पर सुबह करीब 10:15 पर मथुरा की ओर से आ रही कार खराब हो गई। चालक ने कार के फ्लाईओवर पर किनारे से लगा दिया। इसके बाद भी जल्दी निकलने की होड़ में ट्रक चालकों ने कार के बराबर से एक साथ निकलने का प्रयास किया। इससे जाम लग गया। देखते ही देखते सर्विस रोड पर भी जाम लग गया। इससे हाईवे के साथ लॉयर्स कॉलोनी उतार पर वाहन फंस गए। करीब 30 मिनट में मिस्त्री के कार को सही करने के बाद ले गया। तब तक जाम लगा रहा।
Trending Videos
जाम में वाहनों को फंसना सुबह से ही शुरू हो जाता है। यह हाल दिनभर रहता है। दोपहर करीब 2 बजे सेंट जोंस चौराहा क्रॉसिंग पर वाहन फंसे थे। स्कूलों की छुट्टी हुई थी, आगरा कॉलेज और सेंट जोंस कॉलेज से भी छात्र लौटकर घर जा रहे थे। इससे वाहनों का दबाव बढ़ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाल यह था कि एमजी रोड पर एक ओर ढाकरन चौराहे तक वाहनों की कतार लगी थी। दूसरी ओर हरीपर्वत तक वाहन कतार में खड़े निकलने का इंतजार कर रहे थे। इसके साथ ही घटिया और लोहामंडी रोड के ओर से आने वाले वाहन निकलने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे। यातायात पुलिसकर्मी जाम को सुलझाने के साथ उसमें फंसी एंबुलेंस को निकालने की कोशिश में लगे थे। लेकिन चौराहे पर मेट्रो के पिलर निर्माण के लिए लगी बैरिकेडिंग के घेरे गए काफी स्थान के कारण यातायात को पटरी पर लाना मुश्किल हो रहा था।
हाईवे पर कार के खराब होने से लगा जाम
आगरा-मथुरा हाईवे के भगवान टॉकीज फ्लाईओवर पर सुबह करीब 10:15 पर मथुरा की ओर से आ रही कार खराब हो गई। चालक ने कार के फ्लाईओवर पर किनारे से लगा दिया। इसके बाद भी जल्दी निकलने की होड़ में ट्रक चालकों ने कार के बराबर से एक साथ निकलने का प्रयास किया। इससे जाम लग गया। देखते ही देखते सर्विस रोड पर भी जाम लग गया। इससे हाईवे के साथ लॉयर्स कॉलोनी उतार पर वाहन फंस गए। करीब 30 मिनट में मिस्त्री के कार को सही करने के बाद ले गया। तब तक जाम लगा रहा।