अनुवांशिक रक्त रोग थैलेसीमिया से पीड़ित चार साल के वेद गर्ग की आर्थिक मदद के लिए दानवीरों ने हाथ बढ़ाए हैं। उनके बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए अभी और मदद की जरूरत है। अमर उजाला फाउंडेशन ने मदद का बीड़ा उठाया है। फाउंडेशन की तरफ से एक लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है।
कुल 3.83 लाख रुपये जमा हुए
दानवीरों ने 28 नवंबर तक 2.83 लाख रुपये जमा कराए हैं। कुल 3.83 लाख रुपये जमा हुए हैं। वेद के ऑपरेशन से पहले होने वाली जांचें शुरू हो गई हैं। बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए 10.90 लाख रुपये की जरूरत है। खेरागढ़ निवासी वेद गर्ग नौ माह की उम्र से थैलेसीमिया से पीड़ित हैं। दिल्ली के एम्स से वेद का उपचार चल रहा है। दवाइयां व रक्त चढ़ाने से मासूम के शरीर में आयरन बढ़ रहा है। जिससे अन्य अंगों पर दुष्प्रभाव की आशंका के मद्देनजर चिकित्सकों ने ट्रांसप्लांट की सलाह दी है।
वेद के पिता जितेंद्र गर्ग ने बताया कि बोन मैरो ट्रांसप्लांट जयपुर स्थित साउथ ईस्ट एशिया इंस्टीट्यूट ऑफ थैलेसीमिया में होगा। वेद के पिता मजदूरी करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस पुनीत कार्य में मासूम की मदद के लिए आप भी सहयोगी बन सकते हैं।
यहां जमा करा सकते हैं सहायता राशि
यदि आप आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो सहायता राशि खाता संख्या- 0354101031176 (खाता धारक-जितेंद्र गर्ग, वेद के पिता) आईएफसी कोड-सीएनआरबी0000354 में जमा करा सकते हैं। आप केनरा बैंक के इस खाते में चेक, एनईएफटी व डिजिटल माध्यम से भी सहयोग राशि जमा कर सकते हैं। मदद करने वालों के नाम अमर उजाला में प्रकाशित किए जाएंगे।
ये हैं दानवीर
- किशोर- 11000 रुपये
- शहीद प्रवीन कुमार- 11000 रुपये
- मनीष अग्रवाल- 5100 रुपये
- दीपक अग्रवाल- 5100 रुपये
- ममता गर्ग- 5100 रुपये
- समरीन- 3100 रुपये
- नमन गोयल- 2100 रुपये
- अंकित बंसल, सौरभ, भजनलाल, पिंकी, संजय कुमार, गगनदीप, धीरज मित्तल, प्रमोद, देवेश कुमार, अनिल कुमार, पवन कुमार आदि ने भी सहयोग किया है।
संबंधित खबर...
अमर उजाला फाउंडेशन: थैलेसीमिया से पीड़ित वेद की मदद के लिए बढ़े हाथ, 3.10 लाख रुपये हुए जमा
विस्तार
अनुवांशिक रक्त रोग थैलेसीमिया से पीड़ित चार साल के वेद गर्ग की आर्थिक मदद के लिए दानवीरों ने हाथ बढ़ाए हैं। उनके बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए अभी और मदद की जरूरत है। अमर उजाला फाउंडेशन ने मदद का बीड़ा उठाया है। फाउंडेशन की तरफ से एक लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है।
कुल 3.83 लाख रुपये जमा हुए
दानवीरों ने 28 नवंबर तक 2.83 लाख रुपये जमा कराए हैं। कुल 3.83 लाख रुपये जमा हुए हैं। वेद के ऑपरेशन से पहले होने वाली जांचें शुरू हो गई हैं। बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए 10.90 लाख रुपये की जरूरत है। खेरागढ़ निवासी वेद गर्ग नौ माह की उम्र से थैलेसीमिया से पीड़ित हैं। दिल्ली के एम्स से वेद का उपचार चल रहा है। दवाइयां व रक्त चढ़ाने से मासूम के शरीर में आयरन बढ़ रहा है। जिससे अन्य अंगों पर दुष्प्रभाव की आशंका के मद्देनजर चिकित्सकों ने ट्रांसप्लांट की सलाह दी है।
वेद के पिता जितेंद्र गर्ग ने बताया कि बोन मैरो ट्रांसप्लांट जयपुर स्थित साउथ ईस्ट एशिया इंस्टीट्यूट ऑफ थैलेसीमिया में होगा। वेद के पिता मजदूरी करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस पुनीत कार्य में मासूम की मदद के लिए आप भी सहयोगी बन सकते हैं।
यहां जमा करा सकते हैं सहायता राशि
यदि आप आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो सहायता राशि खाता संख्या- 0354101031176 (खाता धारक-जितेंद्र गर्ग, वेद के पिता) आईएफसी कोड-सीएनआरबी0000354 में जमा करा सकते हैं। आप केनरा बैंक के इस खाते में चेक, एनईएफटी व डिजिटल माध्यम से भी सहयोग राशि जमा कर सकते हैं। मदद करने वालों के नाम अमर उजाला में प्रकाशित किए जाएंगे।
ये हैं दानवीर
- किशोर- 11000 रुपये
- शहीद प्रवीन कुमार- 11000 रुपये
- मनीष अग्रवाल- 5100 रुपये
- दीपक अग्रवाल- 5100 रुपये
- ममता गर्ग- 5100 रुपये
- समरीन- 3100 रुपये
- नमन गोयल- 2100 रुपये
- अंकित बंसल, सौरभ, भजनलाल, पिंकी, संजय कुमार, गगनदीप, धीरज मित्तल, प्रमोद, देवेश कुमार, अनिल कुमार, पवन कुमार आदि ने भी सहयोग किया है।
संबंधित खबर...
अमर उजाला फाउंडेशन: थैलेसीमिया से पीड़ित वेद की मदद के लिए बढ़े हाथ, 3.10 लाख रुपये हुए जमा