कासगंज। नौतपा बुधवार से शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो इस बार नौतपा का प्रभाव कम रहने की संभावना है। नौ दिन में अधिकतम पारा 44 डिग्री तक पहुंच सकता है। यदि ऐसा रहा तो इस बार मानसून पर इसका असर पड़ सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य जब चंद्रमा के रोहिणी नक्षत्र में आ जाता है तो नौतपा शुरू हो जाता है। सूर्य 15 दिनों के लिए इस नक्षत्र में आता है। इन दिनों सूर्य की सीधी किरणें धरती पर पड़ती हैं। इनमें पहले नौ दिन सर्वाधिक गर्मी वाले होते हैं। इन्हीं शुरुआती नौ दिनों को नौतपा के नाम से जाना जाता है।
इस बार सूर्य बुधवार को 8 बजकर 16 मिनट पर रोहणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जो 8 जून को सुबह 6 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। इस बार नौतपा से पहले मौसम का मिजाज बदला हुआ है। तेज हवाओं के चलने एवं बारिश हो जाने के बाद पारा काफी नीचे आ चुका है। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल चुकी है। मौसम के इस मिजाज का असर नौतपा में रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो इन नौ दिनों में जहां न्यूनतम तापमान 26 से 29 डिग्री तक और अधिकतम तापमान 34 से 44 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद जताई जा रही है। नौतपा के पहले दिन बूंदाबांदी की भी पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। इसके साथ ही तेज हवाओं के चलने का भी पूर्वानुमान है।
नौ दिन मानसून का पूर्वानुमान
तिथि न्यूनतम पारा अधिकतम पारा
25 मई, 34-26 बूंदाबादी की संभावना
26 मई, 35-26 हल्की हवा चल सकती है
27 मई, 36-27 तेज हवा चल सकती है
28 मई, 36-29 मध्यम हवा चल सकती है
29 मई, 40-28 मध्यम हवा चल सकती है
30 मई, 41-29 हल्की हवा चल सकती है
31 मई, 42-29 हल्की हवा चल सकती है
01 जून, 43-29 तेज हवा चल सकती है
02 जून, 44-29 तेज हवा चल सकती है
नौतपा में करें यह कार्य
- आसानी से पच सके इसके लिए इस दौरान हल्का और सुपाच्य भोजन करें।
- जहां तक हो सके, पानी का अधिक से अधिक सेवन करें। ताकि आप डिहाइड्रेशन का शिकार न हों
- पशु पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था करें। इसलिए खुले में या छत पर खुले में पक्षियों के लिए दाना पानी रखें।
- लोगों को ठंडा पानी पिलाने की व्यवस्था करें। इसके लिए घर के बाहर मिट्ठी के घड़े और पानी की व्यवस्था की जा सकती है।
- पेड़ पौधों को भी पानी की अधिक आवश्यकता होती है। इसलिए उनको भी पर्याप्त पानी देते रहें।
कासगंज। नौतपा बुधवार से शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो इस बार नौतपा का प्रभाव कम रहने की संभावना है। नौ दिन में अधिकतम पारा 44 डिग्री तक पहुंच सकता है। यदि ऐसा रहा तो इस बार मानसून पर इसका असर पड़ सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य जब चंद्रमा के रोहिणी नक्षत्र में आ जाता है तो नौतपा शुरू हो जाता है। सूर्य 15 दिनों के लिए इस नक्षत्र में आता है। इन दिनों सूर्य की सीधी किरणें धरती पर पड़ती हैं। इनमें पहले नौ दिन सर्वाधिक गर्मी वाले होते हैं। इन्हीं शुरुआती नौ दिनों को नौतपा के नाम से जाना जाता है।
इस बार सूर्य बुधवार को 8 बजकर 16 मिनट पर रोहणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जो 8 जून को सुबह 6 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। इस बार नौतपा से पहले मौसम का मिजाज बदला हुआ है। तेज हवाओं के चलने एवं बारिश हो जाने के बाद पारा काफी नीचे आ चुका है। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल चुकी है। मौसम के इस मिजाज का असर नौतपा में रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो इन नौ दिनों में जहां न्यूनतम तापमान 26 से 29 डिग्री तक और अधिकतम तापमान 34 से 44 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद जताई जा रही है। नौतपा के पहले दिन बूंदाबांदी की भी पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। इसके साथ ही तेज हवाओं के चलने का भी पूर्वानुमान है।
नौ दिन मानसून का पूर्वानुमान
तिथि न्यूनतम पारा अधिकतम पारा
25 मई, 34-26 बूंदाबादी की संभावना
26 मई, 35-26 हल्की हवा चल सकती है
27 मई, 36-27 तेज हवा चल सकती है
28 मई, 36-29 मध्यम हवा चल सकती है
29 मई, 40-28 मध्यम हवा चल सकती है
30 मई, 41-29 हल्की हवा चल सकती है
31 मई, 42-29 हल्की हवा चल सकती है
01 जून, 43-29 तेज हवा चल सकती है
02 जून, 44-29 तेज हवा चल सकती है
नौतपा में करें यह कार्य
- आसानी से पच सके इसके लिए इस दौरान हल्का और सुपाच्य भोजन करें।
- जहां तक हो सके, पानी का अधिक से अधिक सेवन करें। ताकि आप डिहाइड्रेशन का शिकार न हों
- पशु पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था करें। इसलिए खुले में या छत पर खुले में पक्षियों के लिए दाना पानी रखें।
- लोगों को ठंडा पानी पिलाने की व्यवस्था करें। इसके लिए घर के बाहर मिट्ठी के घड़े और पानी की व्यवस्था की जा सकती है।
- पेड़ पौधों को भी पानी की अधिक आवश्यकता होती है। इसलिए उनको भी पर्याप्त पानी देते रहें।