{"_id":"6914d40ed2a70f6d5c0a5673","slug":"released-on-one-year-probation-mainpuri-news-c-174-1-mnp1003-148775-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: एक साल की परिवीक्षा अवधि पर छोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: एक साल की परिवीक्षा अवधि पर छोड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मैनपुरी। स्पेशल जज ईसी एक्ट राकेश पटेल ने लूट का माल बरामद होने के आरोपी उस्मान खां निवासी मोहल्ला सराय थाना करहल को एक साल की परिवीक्षा अवधि पर छोड़ा है। बरनाहल पुलिस ने उसको वर्ष 2019 में पकड़ा था। उसके कब्जे से लूट का माल बरामद किया गया था। आरोपी के क्षमा मांगने पर उसको एक साल की परिवीक्षा अवधि पर छोड़ दिया है। हिदायत दी है कि अगर एक साल की अवधि में किसी अपराध में पकड़ा गया तो उसके खिलाफ न्यायिक सुनवाई दोबारा शुरू की जाएगी।
जेल में बिताई अवधि की सजा सुनाई
मैनपुरी। सीजेएम विमलेश सरोज ने हिमांशू उर्फ पीयूष निवासी खरगजीतनगर थाना कोतवाली को जेल में बिताई अवधि की सजा सुनाई है। उस पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। कोतवाली पुलिस ने वर्ष 2022 में उसके कब्ज से चोरी का माल बरामद करके जेल भेजा था। सिविल जज/ एफटीसी ने जबर सिंह निवासी नगला कैल मंछना थाना एलाऊ को जेल में बिताई अवधि की सजा सुनाई है। उस पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। थाना दन्नाहार पुलिस ने वर्ष 2003 में उसके कब्जे से तमंचा बरामद करके जेल भेजा था।
Trending Videos
जेल में बिताई अवधि की सजा सुनाई
मैनपुरी। सीजेएम विमलेश सरोज ने हिमांशू उर्फ पीयूष निवासी खरगजीतनगर थाना कोतवाली को जेल में बिताई अवधि की सजा सुनाई है। उस पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। कोतवाली पुलिस ने वर्ष 2022 में उसके कब्ज से चोरी का माल बरामद करके जेल भेजा था। सिविल जज/ एफटीसी ने जबर सिंह निवासी नगला कैल मंछना थाना एलाऊ को जेल में बिताई अवधि की सजा सुनाई है। उस पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। थाना दन्नाहार पुलिस ने वर्ष 2003 में उसके कब्जे से तमंचा बरामद करके जेल भेजा था।
विज्ञापन
विज्ञापन