मैनपुरी। बीएसए कमल सिंह ने बुधवार को घिरोर विकास खंड के स्कूलों का निरीक्षण किया। एक स्कूल में प्रधानाध्यापक और दो शिक्षक अनुपस्थित मिले। बीएसए ने सभी का वेतन रोकने के आदेश जारी किए। एक अन्य स्कूल में गंदगी मिलने पर प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
बीएसए कमल सिंह बुधवार को सुबह 8:40 बजे प्राथमिक विद्यालय नवाटेढ़ा पहुंचे। यहां सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं। प्राथमिक विद्यालय चापरी मुसलमीन पर प्रधानाध्यापक ब्रजेंद्र सिंह, सहायक अध्यापिका वरुणा और अभिषेक कुमार अनुपस्थित मिले। वरुणा 16 जून से ही विद्यालय नहीं आईं जबकि अभिषेक दो दिन से स्कूल नहीं पहुंचे थे। प्राथमिक विद्यालय धीप पर शिक्षा मित्र ब्रजेश कुमार अनुपस्थित मिले। यहां गंदगी थी और छात्र संख्या भी कम थी। प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय घिरोर के निरीक्षण में शिक्षा के गुणात्मक सुधार के बीएसए ने निर्देश दिए।
मैनपुरी। बीएसए कमल सिंह ने बुधवार को घिरोर विकास खंड के स्कूलों का निरीक्षण किया। एक स्कूल में प्रधानाध्यापक और दो शिक्षक अनुपस्थित मिले। बीएसए ने सभी का वेतन रोकने के आदेश जारी किए। एक अन्य स्कूल में गंदगी मिलने पर प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
बीएसए कमल सिंह बुधवार को सुबह 8:40 बजे प्राथमिक विद्यालय नवाटेढ़ा पहुंचे। यहां सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं। प्राथमिक विद्यालय चापरी मुसलमीन पर प्रधानाध्यापक ब्रजेंद्र सिंह, सहायक अध्यापिका वरुणा और अभिषेक कुमार अनुपस्थित मिले। वरुणा 16 जून से ही विद्यालय नहीं आईं जबकि अभिषेक दो दिन से स्कूल नहीं पहुंचे थे। प्राथमिक विद्यालय धीप पर शिक्षा मित्र ब्रजेश कुमार अनुपस्थित मिले। यहां गंदगी थी और छात्र संख्या भी कम थी। प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय घिरोर के निरीक्षण में शिक्षा के गुणात्मक सुधार के बीएसए ने निर्देश दिए।