{"_id":"69161f12dac4caafdb06c733","slug":"suditi-global-academy-and-paradise-public-school-teams-became-champions-mainpuri-news-c-174-1-mnp1002-148803-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: सुदिती ग्लोबल एकेडमी और पैराडाइज पब्लिक स्कूल की टीम बनी चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: सुदिती ग्लोबल एकेडमी और पैराडाइज पब्लिक स्कूल की टीम बनी चैंपियन
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:40 PM IST
विज्ञापन
फोटो 22 विजेता बनने के बाद प्रसन्न मुद्रा में सुदिती ग्लोबल एकेडमी टीम के खिलाड़ी और अतिथि। स्र
विज्ञापन
मैनपुरी। सहोदया स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में शहर के सुदिती ग्लोबल एकेडमी में आयोजित इंटर-स्कूल खो-खो चैंपियनशिप का शानदार समापन हो गया। बालक वर्ग में सुदिती ग्लोबल एकेडमी और बालिका वर्ग में पैराडाइज पब्लिक स्कूल की टीम बनीं चैंपियन बनी। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।
बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में सुदिती ग्लोबल एकेडमी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंद्वी पैराडाइज पब्लिक स्कूल की टीम को 23 अंकों के अंतर से पराजित कर चौंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। बालिका वर्ग के फाइनल में पैराडाइज पब्लिक स्कूल की टीम ने जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम को नौ अंकों से हरााकर जीत दर्ज की।
इससे पहले खेले गए बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में पैराडाइज पब्लिक स्कूल ने लॉर्ड कृष्णा एजुकेशनल एकेडमी को सात अंकों से और दूसरे सेमीफाइनल मैच में सुदिती ग्लोबल एकेडमी ने सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल को 14 अंकों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। तृतीय स्थान के लिए खेले गए मैच में लॉर्ड कृष्णा एजूकेशनल एकेडमी ने सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल को 13 अंकों से हराया।
वहीं, बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में जवाहर नवोदय विद्यालय ने लॉर्ड कृष्णा एजूकेशनल एकेडमी को ती अंकों से और दूसरे सेमीफाइनल में पैराडाइज पब्लिक स्कूल ने सुदिती ग्लोबल एकेडमी को सात अंकों से पराजित किया। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में सुदिती ग्लोबल एकेडमी ने लॉर्ड कृष्णा एजुकेशनल एकेडमी को छह अंकों से हराया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. लव मोहन, प्रशासनिक प्रधानाचार्य डॉ़ कुसुम मोहन, शशांक गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में सुदिती ग्लोबल एकेडमी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंद्वी पैराडाइज पब्लिक स्कूल की टीम को 23 अंकों के अंतर से पराजित कर चौंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। बालिका वर्ग के फाइनल में पैराडाइज पब्लिक स्कूल की टीम ने जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम को नौ अंकों से हरााकर जीत दर्ज की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले खेले गए बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में पैराडाइज पब्लिक स्कूल ने लॉर्ड कृष्णा एजुकेशनल एकेडमी को सात अंकों से और दूसरे सेमीफाइनल मैच में सुदिती ग्लोबल एकेडमी ने सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल को 14 अंकों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। तृतीय स्थान के लिए खेले गए मैच में लॉर्ड कृष्णा एजूकेशनल एकेडमी ने सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल को 13 अंकों से हराया।
वहीं, बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में जवाहर नवोदय विद्यालय ने लॉर्ड कृष्णा एजूकेशनल एकेडमी को ती अंकों से और दूसरे सेमीफाइनल में पैराडाइज पब्लिक स्कूल ने सुदिती ग्लोबल एकेडमी को सात अंकों से पराजित किया। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में सुदिती ग्लोबल एकेडमी ने लॉर्ड कृष्णा एजुकेशनल एकेडमी को छह अंकों से हराया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. लव मोहन, प्रशासनिक प्रधानाचार्य डॉ़ कुसुम मोहन, शशांक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

फोटो 22 विजेता बनने के बाद प्रसन्न मुद्रा में सुदिती ग्लोबल एकेडमी टीम के खिलाड़ी और अतिथि। स्र