सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Taj Mahal on High Alert After Red Fort Blast Security Tightened Across Agra

दिल्ली धमाके के बाद अलर्ट: मेहताब बाग से बढ़ाई गई ताज की सुरक्षा, जगह-जगह चेकिंग; तीन सेक्टर में बंटा शहर

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Wed, 12 Nov 2025 11:30 AM IST
सार

दिल्ली धमाके के बाद मंटोला सहित मिश्रित आबादी वाले इलाकों में संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। आगरा को तीन सेक्टर में बांटा गया है। 

विज्ञापन
Taj Mahal on High Alert After Red Fort Blast Security Tightened Across Agra
गश्त करते  पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली में लाल किला के पास सोमवार शाम को हुए धमाके के बाद से जिले में हाई अलर्ट है। ताजमहल और आगरा किला सहित अन्य स्मारकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खासताैर पर ताज के पीछे यमुना और मेहताब बाग की तरफ से विशेष नजर रखी जा रही है। शहर को तीन सेक्टर में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई। मंगलवार को रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सुबह-शाम चेकिंग की गई। होटलों को भी खंगालने के साथ ही संदिग्धों से पूछताछ की गई। मंटोला सहित मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बैठक कर सीओ एलआईयू को भी दिशा-निर्देश दिए।
Trending Videos


दिल्ली में लाल किला के पास हुए धमाके में कई लोगों की जान चली गई। आगरा के रहने वाले पप्पू सहित दो दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। इसके बाद से यूपी में अलर्ट है। पर्यटन के लिहाज से आगरा महत्वपूर्ण है। पूर्व में कई बार आतंकी ताज की रेकी भी कर चुके हैं। इसको देखते हुए यहां पर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। देर रात पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ताजमहल और आगरा किला पहुंचे थे। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीसीपी सिटी सहित सीआईएसएफ के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद ताजमहल के पीछे मेहताब बाग की तरफ वाॅच टाॅवर के साथ अलग से सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस आयुक्त ने बताया कि थाना एत्माद्दाैला पुलिस के साथ ही जल पुलिस की भी निगरानी बढ़ाई गई है। दशहरा घाट पर आने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। ताजमहल के अंदर रेड जोन और बाहर यलो जोन में बैरियर पर सख्त पहरा कर दिया गया है। इसी तरह आगरा किला, फतेहपुर सीकरी और सिकंदरा में भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। स्मारकों पर डाॅग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते लगातार चेकिंग कर रहे हैं। पश्चिमी गेट और शिल्पग्राम में वाहनों की तलाशी ली गई। संदिग्धों को पूछताछ के बाद ही जाने दिया गया।


होटलों में भी सख्ती
पुलिस आयुक्त ने बताया कि ताजमहल के आसपास पहले से ही सुरक्षा कड़ी है। डीसीपी सिटी और एसीपी को लगातार भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा रेलवे और बस स्टेशनों पर भी चेकिंग की जा रही है। होटलों का भी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। यह देखा जा रहा है कि हाल के दिनों में कोई संदिग्ध आकर तो नहीं रुका है। अगर कोई व्यक्ति कई दिन से ठहरा हुआ है तो उसके बारे में जानकारी ली जा रही है। संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी को बिना आईडी और एंट्री के कमरा दिया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। भीड़भाड़ वाले बाजारों में चेकिंग के लिए थाना पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।


ताज के अंदर बम निरोधक दस्ते ने की जांच
ताजमहल, आगरा किला सहित शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। मंगलवार सुबह ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी प्रवेश द्वार पर सघन चेकिंग के बाद ही पर्यटकों को प्रवेश मिला। सीआईएसएफ ने डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) के साथ ताजमहल के मुख्य मकबरे, उद्यान, कमरे, डस्टबिन, ड्रेनेज, बाथरूम से लेकर हर जगह सघन जांच की। सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट वैभव कुमार दुबे के निर्देश पर एक-एक पॉइंट पर सतर्कता बरती जा रही है। वहीं आगरा किला पर भी डॉग स्क्वाड के साथ बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) टीम ने चेकिंग की।


दो स्तर पर होती है ताज की सुरक्षा
ताजमहल की सुरक्षा दो स्तर पर होती है। रेड जोन में सीआईएसएफ और यलो जोन में ताज सुरक्षा पुलिस व पर्यटन पुलिस की जिम्मेदारी है। सभी बैरियर पर दोपहिया व चारपहिया वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी है। वहीं, पर्यटकों के सामान और बैग की जांच की जा रही है। पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग भी तेज कर दी गई है।





 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed