कासगंज। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में जिले की नगर पंचायत पटियाली को एक लाख से कम आबादी की श्रेणी में देश में पहली रैंक मिली है। पटियाली नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. शशि मिश्रा और ईओ अखिलेश कुमार तिवारी ने राष्ट्रपति भवन में प्रमाणपत्र व पुरस्कार प्राप्त किया। पुरस्कार के साथ जब चेयरमैन व ईओ पटियाली वापस लौटे तो रविवार को नगरवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। नगर में स्वागत जुलूस निकाला गया। आतिशबाजी भी चलाई गई।
स्वागत जुलूस नगर पंचायत कार्यालय पहुंचा। यहां चेयरमैन डॉ. शशि मिश्रा ने नगरवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सम्मान के सच्चे हकदार नगर के निवासी हैं। पुरस्कार के लिए उन्होंने सभी सफाईकर्मी व नगर पंचायत कर्मियों को बधाई दी। उच्च्तर शिक्षा सेवा आयोग के पूर्व सदस्य एवं बसपा नेता प्रोफेसर नीरज किशोर मिश्रा ने आगे भी इसी तरह नगरवासियों से सहयोग की अपील की।
इस दौरान सभासद मुश्ताक अंसारी, असलम राइन, उत्तम राठौर, वसीम गुड्डू, संतराम शर्मा, हाजी सविर अली, हाजी जलालुद्दीन मंसूरी, केशव कशयप, बाबू पांडेय, राकेश चतुर्वेदी, यामीन कुरैशी, अकलीम कुरैशी, राजू वाजपेयी, सतेंद्र पांडेय, शान मुहम्मद,ख़ालिद पहलवान, महेश पांडेय ने स्वागत किया।
कमिश्नर भी कर चुके हैं प्रशंसा
अलीगढ़ के मंडलायुक्त के द्वारा करीब चार माह पूर्व पटियाली नगर पंचायत का निरीक्षण किया गया तो कस्बे की सफाई व्यवस्था और नालियों की सफाई व्यवस्था को लेकर प्रशंसा की थी।
कासगंज। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में जिले की नगर पंचायत पटियाली को एक लाख से कम आबादी की श्रेणी में देश में पहली रैंक मिली है। पटियाली नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. शशि मिश्रा और ईओ अखिलेश कुमार तिवारी ने राष्ट्रपति भवन में प्रमाणपत्र व पुरस्कार प्राप्त किया। पुरस्कार के साथ जब चेयरमैन व ईओ पटियाली वापस लौटे तो रविवार को नगरवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। नगर में स्वागत जुलूस निकाला गया। आतिशबाजी भी चलाई गई।
स्वागत जुलूस नगर पंचायत कार्यालय पहुंचा। यहां चेयरमैन डॉ. शशि मिश्रा ने नगरवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सम्मान के सच्चे हकदार नगर के निवासी हैं। पुरस्कार के लिए उन्होंने सभी सफाईकर्मी व नगर पंचायत कर्मियों को बधाई दी। उच्च्तर शिक्षा सेवा आयोग के पूर्व सदस्य एवं बसपा नेता प्रोफेसर नीरज किशोर मिश्रा ने आगे भी इसी तरह नगरवासियों से सहयोग की अपील की।
इस दौरान सभासद मुश्ताक अंसारी, असलम राइन, उत्तम राठौर, वसीम गुड्डू, संतराम शर्मा, हाजी सविर अली, हाजी जलालुद्दीन मंसूरी, केशव कशयप, बाबू पांडेय, राकेश चतुर्वेदी, यामीन कुरैशी, अकलीम कुरैशी, राजू वाजपेयी, सतेंद्र पांडेय, शान मुहम्मद,ख़ालिद पहलवान, महेश पांडेय ने स्वागत किया।
कमिश्नर भी कर चुके हैं प्रशंसा
अलीगढ़ के मंडलायुक्त के द्वारा करीब चार माह पूर्व पटियाली नगर पंचायत का निरीक्षण किया गया तो कस्बे की सफाई व्यवस्था और नालियों की सफाई व्यवस्था को लेकर प्रशंसा की थी।