{"_id":"6937d4784c73de97070c5490","slug":"three-cars-collide-on-agra-lucknow-expressway-four-seriously-injured-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, एक के बाद एक आपस में टकरा गईं तीन कारें; चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, एक के बाद एक आपस में टकरा गईं तीन कारें; चार घायल
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 09 Dec 2025 01:19 PM IST
सार
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक के बाद एक तीन कार आपस में टकरा गईं। ये हादसा किलोमीटर 18 पर हुआ, जहां मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था।
विज्ञापन
लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा -लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 18 पर मंगलवार को तीन कार आपस में भीड़ गईं। हादसे में दो कारों में सवार चार लोग घायल हो गए। जानकारी पर यूपीडा की टीम फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा गया।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार्यदाई संस्था एटलस के द्वारा मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। कार्य के दौरान सड़क को वन वे किया गया है। रोड पर खाली ड्रम रखे गए हैं। जिसके चलते मंगलवार को तीन कार आपस में भिड़ गईं। हादसे में दो कारों में सवार चार लोग घायल हो गए।
जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद तरुण धीमान और यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी प्रथम राधा मोहन द्विवेदी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कर बचाव किया गया। जहां दो कारों में घायल चार लोगों को गंभीर घायल अवस्था में एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा गया है। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए वाहनों की रफ्तार थम गई। क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया गया है।
Trending Videos
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार्यदाई संस्था एटलस के द्वारा मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। कार्य के दौरान सड़क को वन वे किया गया है। रोड पर खाली ड्रम रखे गए हैं। जिसके चलते मंगलवार को तीन कार आपस में भिड़ गईं। हादसे में दो कारों में सवार चार लोग घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद तरुण धीमान और यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी प्रथम राधा मोहन द्विवेदी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कर बचाव किया गया। जहां दो कारों में घायल चार लोगों को गंभीर घायल अवस्था में एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा गया है। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए वाहनों की रफ्तार थम गई। क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया गया है।