न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मथुरा-वृंदावन
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 14 Feb 2021 01:10 PM IST
मथुरा के वृंदावन में 16 फरवरी से शुरू हो रहे कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कुंभ बैठक में आने वाले संतों और श्रद्धालुओं के लिए तीन डिस्पेंसरी खोली जाएंगी। एक कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है।
मेले के प्रभारी एसीएमओ डॉ. पीके गुप्ता की देखरेख में डिस्पेंसरी 24 घंटे खुलेंगी। वृंदावन के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भी आपातकालीन व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं। डिस्पेंसरी में आपातकालीन वार्ड के साथ-साथ एंबुलेंस भी कुंभ मेले में तैनात रहेंगी।
कुंभ बैठक में विभिन्न अखाड़ा, खालसा एवं संप्रदायों के हजारों संत-महंत और देश-विदेश के श्रद्धालु शिरकत करेंगे। इनकी सुरक्षा एवं सुविधा के लिए शासन-प्रशासन ने व्यापक इंतजाम करने का दावा किया है।
मेले में इन जांचों की होगी सुविधा
कोविड-19 के तहत सरकार द्वारा गाइडलाइन के अनुसार जिला स्वास्थ्य विभाग भी मेले में आने वाले संतों और श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिक उपचार केंद्र, डिस्पेंसरी, आपातकालीन वार्ड, एंबुलेंस व्यवस्था की जाएगी।
जिला संयुक्त चिकित्सालय में मेले में सभी प्रकार की जांच, आईसीयू समेत अन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। अस्पताल में स्पेशल वार्ड भी तैयार हो रहा है। चिकित्सक एवं स्टाफ की कमी को पूरा कराने के लिए मेले से बाहरी जिलों का हेल्थ स्टाफ बुलाया गया है।
व्यवस्थाओं को लेकर शनिवार को हुई बैठक में सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता, प्रतिक्षण अधिकारी डॉ. राजीव गुप्ता, एसीएमओ डॉ. दिलीप कुमार मेला, प्रभारी डॉ. पीके गुप्ता के अलावा प्रशिक्षु आईएएस दीक्षा सिंह, डॉ. एके गुप्ता, अशोक कुमार और मार्टिल सिंह आदि उपस्थित थे।
मथुरा के वृंदावन में 16 फरवरी से शुरू हो रहे कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कुंभ बैठक में आने वाले संतों और श्रद्धालुओं के लिए तीन डिस्पेंसरी खोली जाएंगी। एक कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है।
मेले के प्रभारी एसीएमओ डॉ. पीके गुप्ता की देखरेख में डिस्पेंसरी 24 घंटे खुलेंगी। वृंदावन के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भी आपातकालीन व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं। डिस्पेंसरी में आपातकालीन वार्ड के साथ-साथ एंबुलेंस भी कुंभ मेले में तैनात रहेंगी।
कुंभ बैठक में विभिन्न अखाड़ा, खालसा एवं संप्रदायों के हजारों संत-महंत और देश-विदेश के श्रद्धालु शिरकत करेंगे। इनकी सुरक्षा एवं सुविधा के लिए शासन-प्रशासन ने व्यापक इंतजाम करने का दावा किया है।