किशनी(मैनपुरी)। ट्रक में चीनी लादकर ग्वालियर जा रहे भिंड निवासी ट्रक चालक ने थाना क्षेत्र में जटपुरा चौराहा के पास एक पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। ढाबा संचालक ने शव लटका देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि चालक के फांसी लगाने का अब तक कोई कारण सामने नहीं आया है।
मध्य प्रदेश के भिंड जिले की अग्रवाल कॉलोनी निवासी संजीव कुमार सिंह ट्रक चालक था। रविवार को लखीमपुर से ट्रक में चीनी लादकर ग्वालियर जा रहा था। देर रात थाना किशनी क्षेत्र में किशनी-बिधूना मार्ग स्थित एक ढाबे पर ट्रक रोका था। खलासी शिवशंकर भदौरिया निवासी हमीरपुर के अनुसार वह सो गया। इस बीच चालक ने ढाबा के पास ही एक पेड़ पर अंगौछा का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह करीब 4:30 बजे ढाबा संचालक ने चालक का शव लटकता देखा। पास ही ट्रक में सो रहे खलासी शिवशंकर को जगाया।
शिवशंकर ने मौके पर जाकर देखा तो संजीव का शव था। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना पुलिस के अनुसार खलासी ने पूछताछ में बताया कि चालक नशे में था। नशा उतारने के लिए रात में उसने ढाबा पर चाय भी पिलाई थी। खुदकुशी क्यों कि इसको लेकर उसे कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने चालक के परिजनों को भी सूचना दे दी है।
किशनी(मैनपुरी)। ट्रक में चीनी लादकर ग्वालियर जा रहे भिंड निवासी ट्रक चालक ने थाना क्षेत्र में जटपुरा चौराहा के पास एक पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। ढाबा संचालक ने शव लटका देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि चालक के फांसी लगाने का अब तक कोई कारण सामने नहीं आया है।
मध्य प्रदेश के भिंड जिले की अग्रवाल कॉलोनी निवासी संजीव कुमार सिंह ट्रक चालक था। रविवार को लखीमपुर से ट्रक में चीनी लादकर ग्वालियर जा रहा था। देर रात थाना किशनी क्षेत्र में किशनी-बिधूना मार्ग स्थित एक ढाबे पर ट्रक रोका था। खलासी शिवशंकर भदौरिया निवासी हमीरपुर के अनुसार वह सो गया। इस बीच चालक ने ढाबा के पास ही एक पेड़ पर अंगौछा का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह करीब 4:30 बजे ढाबा संचालक ने चालक का शव लटकता देखा। पास ही ट्रक में सो रहे खलासी शिवशंकर को जगाया।
शिवशंकर ने मौके पर जाकर देखा तो संजीव का शव था। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना पुलिस के अनुसार खलासी ने पूछताछ में बताया कि चालक नशे में था। नशा उतारने के लिए रात में उसने ढाबा पर चाय भी पिलाई थी। खुदकुशी क्यों कि इसको लेकर उसे कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने चालक के परिजनों को भी सूचना दे दी है।