लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   UP Corona Curfew Guidelines: hotels, restaurants and markets will open till 11 pm In Agra

रात्रि कर्फ्यू में ढील बढ़ी: ताजनगरी में रात 11 बजे तक गुलजार रहेंगे होटल व रेस्टोरेंट

न्यूज डेस्क अमर उजाला, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 08 Sep 2021 12:20 AM IST
सार

प्रदेश में कोरोना की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए रात्रि कर्फ्यू में एक घंटे ढील और बढ़ा दी गई है। अब बाजार, होटल और दुकाने के रात 11 बजे तक खुलेंगे। शासन से प्राप्त निर्देशों के बाद जिला प्रशासन ने यह आदेश जारी कर दिया है। 

UP Corona Curfew Guidelines: hotels, restaurants and markets will open till 11 pm In Agra
आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

ताजनगरी में होटल, रेस्टोरेंट व बाजार रात 11 बजे तक गुलजार रहेंगे। मंगलवार रात से यह व्यवस्था शहर में लागू हो गई है। इससे होटल व रेस्टोरेंट कारोबारियों में खुशी की लहर है। कारोबारी रात्रि में समय बढ़ाने की मांग कर रहे थे। अब तक रात 10 बजे तक होटल व रेस्तरां खोले जा सकते थे, जिसके कारण उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा था।

जिला प्रशासन ने मंगलवार को इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि सभी तरह की व्यावसायिक गतिविधियों का समय रात 10 बजे से बढ़ाकर 11 बजे तक हो गया है। होटल, रेस्टोरेंट, जिम, स्वीमिंग पूल व सभी तरह की व्यापारिक प्रतिष्ठान अब रात 11 बजे तक खुलेंगे। रात में 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा। प्रशासन के मुताबिक संक्रमण स्थिर होने से स्थितियां तेजी से सामान्य हो रही हैं। शासन से प्राप्त निर्देशों के आधार पर व्यावसायिक गतिविधियों में ढील दी गई है। सोमवार से रविवार तक सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक सभी होटल, रेस्टोरेंट, क्लब खोले जा सकेंगे। इनमें बैठक कर ग्राहक रात में खाना खा सकेंगे।


संबंधित खबर- कोरोना कर्फ्यू में छूट: यूपी में अब रात 11 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें व बाजार, सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगी बंदी

 

कमेटियों पर निर्भर साप्ताहिक बंदी
कोरोना कर्फ्यू खत्म होने के बाद साप्ताहिक बंदी भी खत्म हो गई है। सातों दिन बाजार खोले जा सकेंगे। बाजारों में अब साप्ताहिक बंदी पूर्व निर्धारित दिनों में बाजार कमेटियों पर निर्भर करेगी। बाजार कमेटियां स्वेच्छा से साप्ताहिक बंदी का दिन तय कर सकेंगी।

सदर, दिल्ली गेट में रहेगी रौनक
जो पर्यटक स्मारक देखने के बाद रात को सदर बाजार पहुंचते थे, उन्हें बाजार बंद होने पर जल्द लौटना पड़ता था। अब यहां 11 बजे तक रौनक रहेगी। अच्छा निर्णय हुआ है। - रमेश वाधवा, अध्यक्ष, होटल ऑनर्स एसोसिएशन

लंबे समय से कर रहे थे मांग
ग्राहक रात में अधिक आते हैं। दिन में तो रेस्टोरेंट खाली पड़े रहते हैं। लंबे समय से समय बढ़ाने की मांग उठ रही थी। इस निर्णय से हम खुश हैं। सरकार ने हमारी समस्या को समझा है। - शिशिर भगत, फेडरेशन आफ व्यापार मंडल

रात 12 बजे तक हो समय
ग्राहक रात 10 बजे खाना खाने आते थे। तब तक रात्रि कर्फ्यू शुरू हो जाता है। जिसके कारण कारोबार प्रभावित हो रहा था। होटल, रेस्टोरेंट के लिए रात 12 बजे तक छूट होनी चाहिए। - संजीव जैन, उपाध्यक्ष, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन

अपने शहर की खबरों से अपडेट रहने के लिए पढ़ते रहिए amarujala.com । अमर उजाला आगरा के फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed