{"_id":"6914d19a89e0703c050fb0ef","slug":"world-cup-winner-deepti-will-be-welcomed-in-agra-today-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deepti Sharma: विश्व कप विजेता दीप्ति का आज आगरा में होगा भव्य स्वागत, रोड शो में गूंजेंगे देशभक्ति के गीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deepti Sharma: विश्व कप विजेता दीप्ति का आज आगरा में होगा भव्य स्वागत, रोड शो में गूंजेंगे देशभक्ति के गीत
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:25 AM IST
सार
विश्वकप विजेता दीप्ति शर्मा गुरुवार को आगरा पहुंचेंगी। इस दाैरान दीप्ति का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। सुरक्षा भी चाक-चाैबंद रहेगी।
विज्ञापन
क्रिकेटर दीप्ति शर्मा।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
विश्वकप विजेता दीप्ति शर्मा के स्वागत में बृहस्पतिवार को पूरा आगरा जश्न मनाने के लिए तैयार है। शहर में होने वाले भव्य रोड शो और सम्मान समारोह की तैयारियां बुधवार रात पूरी कर ली गईं। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) के पदाधिकारी और पुलिस प्रशासनिक अधिकारी देर रात तक कार्यक्रम की अंतिम समीक्षा में जुटे रहे।
डीसीए अध्यक्ष और यूपीसीए एपेक्स काउंसिल के सदस्य सुनील जोशन खुद व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दीप्ति शर्मा आगरा की गौरव हैं, उनका स्वागत पूरे सम्मान और उत्सव के साथ किया जाएगा। बुधवार शाम को ट्रैफिक पुलिस और डीसीए टीम ने 10 किलोमीटर लंबे रोड शो रूट पर रिहर्सल किया।
पुलिस की तीन जिप्सी और चीता मोटरसाइकिलों के साथ पूरे मार्ग पर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया गया। ट्रैफिक पुलिस ने रोड शो के समय यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए वैकल्पिक रूट भी तैयार किए हैं। रोड शो की शुरुआत आवास विकास स्थित होटल भावना क्लार्क्स इन से दोपहर 12 बजे होगी।
कार्यक्रम की शुरुआत घंटा बजाकर की जाएगी। मार्ग में जगह-जगह स्वागत मंच, स्कूल-कॉलेज के छात्र और खेल प्रेमी मौजूद रहेंगे। पूरे रूट पर देशभक्ति गीतों और बैंड बाजे की धुनों से माहौल देशभक्ति और उत्सव में डूबा रहेगा। स्टार नेक्स्ट अकादमी पर रोड शो का समापन होगा, जहां राष्ट्रीय गान के साथ समारोह समाप्त किया जाएगा।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। करीब 150 पुलिसकर्मी, 20 चीता मोटरसाइकिलें और पुलिस जिप्सी पूरे मार्ग पर तैनात रहेंगीं। ट्रैफिक पुलिस, पीएसी और इंटेलिजेंस यूनिट भी सक्रिय रहेंगी। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश सहगल, उत्तर प्रदेश क्रिकेट डेवलेपमेंट समिति के सदस्य अनीस राजपूत ने बताया कि आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है।
उन्होंने कहा, यह सिर्फ दीप्ति का नहीं, बल्कि पूरे आगरा का सम्मान है। शहर का हर नागरिक इस गौरव में शामिल होना चाहता है। उधर, अवधपुरी कॉलोनी, जहां दीप्ति शर्मा का घर है, वहां भी उत्सव का माहौल है। कॉलोनी के लोग अपने घरों को रंगीन लाइटों से सजा रहे हैं। दीप्ति शर्मा मार्ग पर नए बोर्ड लगाए गए हैं और पोस्टर-बैनर से इलाका सजा है।
महिलाएं पारंपरिक तरीके से आरती उतारकर और तिलक लगाकर दीप्ति का स्वागत करेंगी। सुनील जोशन ने कहा कि पूरा शहर अपनी बेटी पर गर्व महसूस कर रहा है। दीप्ति शर्मा ने विश्व स्तर पर आगरा को नई पहचान दी है। यह दिन शहर के खेल इतिहास में यादगार रहेगा।
पुलिस विभाग भी करेगा सम्मान
डिप्टी एसपी (डीएसपी) दीप्ति शर्मा के लिए पुलिस विभाग की ओर से गुरुवार शाम पुलिस लाइंस में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) के भव्य रोड शो और सम्मान समारोह के बाद होगा।
डीसीपी सिटी अली अब्बास ने बताया कि इस मौके पर पुलिस आयुक्त दीपक कुमार मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ शहर के अन्य पुलिस अधिकारी, जवान और कर्मचारी दीप्ति शर्मा के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन का जश्न मनाएंगे। उन्होंने कहा कि, दीप्ति न सिर्फ भारतीय क्रिकेट की शेरनी हैं, बल्कि आगरा पुलिस की शान भी हैं। विभाग को गर्व है कि उनकी एक अधिकारी ने देश का सिर ऊंचा किया है। समारोह के दौरान दीप्ति को विभाग की ओर स्मृति चिह्न भेंट किया जाएगा।
डीसीए ने खेल संगठनों को भेजा न्योता
डीसीए ने आगरा के सभी खेल संघों और संगठनों को आमंत्रण पत्र भेजकर कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है। अध्यक्ष सुनील जोशन, उपाध्यक्ष राजेश सहगल, संयुक्त सचिव सर्वेश भटनागर और विकास समिति सदस्य अनीस राजपूत ने अपील की यह पूरे आगरा के लिए गौरव का क्षण है।
जगह-जगह लगे हैं स्वागत के होर्डिंग्स
दीप्ति के स्वागत में डीसीए ने तीन सौ से अधिक होर्डिंग्स और बैनर लगवाए हैं। रोड शो रूट पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर हर जगह स्वागत के संदेश चमक रहे हैं। डीसीए अध्यक्ष सुनील जोशन ने कहा कि हम चाहते हैं कि जब दीप्ति शहर में कदम रखें, तो उन्हें हर चौराहे पर अपनेपन का अहसास हो।
लखनऊ जाएंगी दीप्ति, डीजीपी करेंगे सम्मान
आगरा प्रवास के बाद दीप्ति शर्मा लखनऊ के लिए रवाना होंगी। वहां डीजीपी राजीव कृष्ण उनसे मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करेंगे।
Trending Videos
डीसीए अध्यक्ष और यूपीसीए एपेक्स काउंसिल के सदस्य सुनील जोशन खुद व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दीप्ति शर्मा आगरा की गौरव हैं, उनका स्वागत पूरे सम्मान और उत्सव के साथ किया जाएगा। बुधवार शाम को ट्रैफिक पुलिस और डीसीए टीम ने 10 किलोमीटर लंबे रोड शो रूट पर रिहर्सल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की तीन जिप्सी और चीता मोटरसाइकिलों के साथ पूरे मार्ग पर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया गया। ट्रैफिक पुलिस ने रोड शो के समय यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए वैकल्पिक रूट भी तैयार किए हैं। रोड शो की शुरुआत आवास विकास स्थित होटल भावना क्लार्क्स इन से दोपहर 12 बजे होगी।
कार्यक्रम की शुरुआत घंटा बजाकर की जाएगी। मार्ग में जगह-जगह स्वागत मंच, स्कूल-कॉलेज के छात्र और खेल प्रेमी मौजूद रहेंगे। पूरे रूट पर देशभक्ति गीतों और बैंड बाजे की धुनों से माहौल देशभक्ति और उत्सव में डूबा रहेगा। स्टार नेक्स्ट अकादमी पर रोड शो का समापन होगा, जहां राष्ट्रीय गान के साथ समारोह समाप्त किया जाएगा।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। करीब 150 पुलिसकर्मी, 20 चीता मोटरसाइकिलें और पुलिस जिप्सी पूरे मार्ग पर तैनात रहेंगीं। ट्रैफिक पुलिस, पीएसी और इंटेलिजेंस यूनिट भी सक्रिय रहेंगी। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश सहगल, उत्तर प्रदेश क्रिकेट डेवलेपमेंट समिति के सदस्य अनीस राजपूत ने बताया कि आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है।
उन्होंने कहा, यह सिर्फ दीप्ति का नहीं, बल्कि पूरे आगरा का सम्मान है। शहर का हर नागरिक इस गौरव में शामिल होना चाहता है। उधर, अवधपुरी कॉलोनी, जहां दीप्ति शर्मा का घर है, वहां भी उत्सव का माहौल है। कॉलोनी के लोग अपने घरों को रंगीन लाइटों से सजा रहे हैं। दीप्ति शर्मा मार्ग पर नए बोर्ड लगाए गए हैं और पोस्टर-बैनर से इलाका सजा है।
महिलाएं पारंपरिक तरीके से आरती उतारकर और तिलक लगाकर दीप्ति का स्वागत करेंगी। सुनील जोशन ने कहा कि पूरा शहर अपनी बेटी पर गर्व महसूस कर रहा है। दीप्ति शर्मा ने विश्व स्तर पर आगरा को नई पहचान दी है। यह दिन शहर के खेल इतिहास में यादगार रहेगा।
पुलिस विभाग भी करेगा सम्मान
डिप्टी एसपी (डीएसपी) दीप्ति शर्मा के लिए पुलिस विभाग की ओर से गुरुवार शाम पुलिस लाइंस में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) के भव्य रोड शो और सम्मान समारोह के बाद होगा।
डीसीपी सिटी अली अब्बास ने बताया कि इस मौके पर पुलिस आयुक्त दीपक कुमार मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ शहर के अन्य पुलिस अधिकारी, जवान और कर्मचारी दीप्ति शर्मा के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन का जश्न मनाएंगे। उन्होंने कहा कि, दीप्ति न सिर्फ भारतीय क्रिकेट की शेरनी हैं, बल्कि आगरा पुलिस की शान भी हैं। विभाग को गर्व है कि उनकी एक अधिकारी ने देश का सिर ऊंचा किया है। समारोह के दौरान दीप्ति को विभाग की ओर स्मृति चिह्न भेंट किया जाएगा।
डीसीए ने खेल संगठनों को भेजा न्योता
डीसीए ने आगरा के सभी खेल संघों और संगठनों को आमंत्रण पत्र भेजकर कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है। अध्यक्ष सुनील जोशन, उपाध्यक्ष राजेश सहगल, संयुक्त सचिव सर्वेश भटनागर और विकास समिति सदस्य अनीस राजपूत ने अपील की यह पूरे आगरा के लिए गौरव का क्षण है।
जगह-जगह लगे हैं स्वागत के होर्डिंग्स
दीप्ति के स्वागत में डीसीए ने तीन सौ से अधिक होर्डिंग्स और बैनर लगवाए हैं। रोड शो रूट पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर हर जगह स्वागत के संदेश चमक रहे हैं। डीसीए अध्यक्ष सुनील जोशन ने कहा कि हम चाहते हैं कि जब दीप्ति शहर में कदम रखें, तो उन्हें हर चौराहे पर अपनेपन का अहसास हो।
लखनऊ जाएंगी दीप्ति, डीजीपी करेंगे सम्मान
आगरा प्रवास के बाद दीप्ति शर्मा लखनऊ के लिए रवाना होंगी। वहां डीजीपी राजीव कृष्ण उनसे मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करेंगे।