{"_id":"6914ba9d56e479d433051c0a","slug":"1-80-lakh-looted-by-firing-in-cold-storage-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: कोल्ड स्टोरेज में फायरिंग कर लूटे 1.80 लाख, नामजद व उसके साथियों के खिलाफ दी तहरीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: कोल्ड स्टोरेज में फायरिंग कर लूटे 1.80 लाख, नामजद व उसके साथियों के खिलाफ दी तहरीर
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Wed, 12 Nov 2025 10:19 PM IST
सार
सीओ खैर वरुण सिंह के अनुसार लूट की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला रुपयों के लेनदेन का निकलकर आ रहा है। मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है। जो सच होगा, उसे उजागर किया जाएगा।
विज्ञापन
कोल्ड स्वामी अजीत सिंह
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
खैर क्षेत्र के गांव बिरौला के पास कोल्ड स्टोरेज में 12 नवंबर को फायरिंग कर कोल्ड स्वामी से 1.80 लाख रुपये लूट लिए गए। इससे कोल्ड परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। खबर पर पहुंची पुलिस ने जांच के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मगर प्रारंभिक जांच में रुपयों के लेनदेन का विवाद बताया है। कोल्ड स्वामी ने नामजद व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ तहरीर दी है।
Trending Videos
कोल्ड स्वामी अजीत सिंह द्वारा पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि बुधवार को वह अपने कोल्ड स्टोरेज पर मजदूरों को रुपये दे रहे थे। पास में चारपाई पर रुपये रखे हुए थे। पिता, भाई और मुनीम सहित अन्य मजदूर मौके पर मौजूद थे। इसी दौरान बिरौला गांव का एक युवक अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ हाथ वहां आया, उसके हाथ में तमंचा लगा हुआ था। उसने बेवजह फायरिंग कर दी। पास में रखे रुपये उठा लिए। विरोध करने पर आरोपी ने उनपर सीधे दो फायर किए इसमें वह बाल-बाल बचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद चारों धमकी देते हुए बाइक से भाग गए। इनमें एक युवक पैदल ही गांव की ओर भाग गया। फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को घटना स्थल पर कारतूस के खोल मिले हैं। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज खंगाली है। सीओ खैर वरुण सिंह के अनुसार लूट की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला रुपयों के लेनदेन का निकलकर आ रहा है। मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है। जो सच होगा, उसे उजागर किया जाएगा।