{"_id":"6914b78d9f0676754007ee09","slug":"54-new-special-wards-in-amu-jn-medical-college-aligarh-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"AMU: जेएन मेडिकल कॉलेज में बनेंगे नए 54 स्पेशल वार्ड, लगेंगे दस करोड़, तीमारदारों के लिए भी बनेगी इमारत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
AMU: जेएन मेडिकल कॉलेज में बनेंगे नए 54 स्पेशल वार्ड, लगेंगे दस करोड़, तीमारदारों के लिए भी बनेगी इमारत
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Wed, 12 Nov 2025 10:06 PM IST
सार
मेडिकल कॉलेज में अलीगढ़, कासगंज, एटा, हाथरस, फिरोजाबाद, संभल, बुलंदशहर, मथुरा, रामपुर सहित अन्य जिलों से रोजाना ओपीडी और इमरजेंसी में सात से आठ हजार मरीज पहुंच रहे हैं। गंभीर रूप से बीमार मरीजों को सामान्य वार्ड में भर्ती किया जाता है।
विज्ञापन
अलीगढ़ जेएन मेडिकल कॉलेज
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के जेएन मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। मरीजों के लिए बेड क्षमता में विस्तार किया जाएगा। अब करीब दस करोड़ से तीन मंजिला 54 स्पेशल वार्ड का ब्लाक बनाया जा रहा है। हर फ्लोर पर 18 वार्ड होंगे। इसके निर्माण के साथ ही मेडिकल कॉलेज में बेड क्षमता 1300 से बढ़कर 1354 हो जाएगी। नए वार्ड बनने से मरीजों को उपचार के लिए आरामदायक माहौल मिलेगा। तीमारदारों के लिए विशेष हॉल भी तैयार किए जाएंगे, जिससे उन्हें ठहरने की सुविधा होगी।
Trending Videos
वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में 32 स्पेशल वार्ड ही हैं। यह वार्ड भी सन 2005 के आसपास बने थे। यह अक्सर ही पूरी तरह बुक रहते हैं। ऐसे में मरीजों को सामान्य वार्ड में भर्ती करना पड़ता है। इस स्थिति में मरीज के साथ आने वाले तीमारदार को वार्ड की गैलरी या खुले आसमान के बाहर ठहरना पड़ता है या मेडिकल कॉलेज के इर्द-गिर्द घरों को किराये पर लेना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन 54 नए स्पेशल वार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। मेडिकल कॉलेज में अलीगढ़, कासगंज, एटा, हाथरस, फिरोजाबाद, संभल, बुलंदशहर, मथुरा, रामपुर सहित अन्य जिलों से रोजाना ओपीडी और इमरजेंसी में सात से आठ हजार मरीज पहुंच रहे हैं। गंभीर रूप से बीमार मरीजों को सामान्य वार्ड में भर्ती किया जाता है। इसमें ज्यादातर मरीजों के तीमारदारों की प्राथमिकता स्पेशल वार्ड होता है, लेकिन 32 वार्ड होने के चलते उन्हें वार्ड नहीं मिल पाता है। इससे प्रतीक्षा सूची लंबी हो जाती है। अब मेडिकल प्रशासन ने नए स्पेशल वार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
54 स्पेशल वार्ड और मरीजों के तीमारदारों के लिए इमारत बनेगी। इसमें करीब 10 करोड़ रुपये आने की संभावना है।-प्रो. सैयद अमजद अली रिजवी, प्राचार्य, जेएन मेडिकल कॉलेज, एएमयू