{"_id":"692ed997d60b5e13e30e45fb","slug":"a-murder-case-filed-against-five-people-after-death-of-a-youth-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: मझोला बंबा के पास मिला शव, राहुल की मौत पर पांच के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: मझोला बंबा के पास मिला शव, राहुल की मौत पर पांच के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 02 Dec 2025 05:51 PM IST
सार
युवक का शव बंबा के पास मिला था। युवक को फोन कर बुलाने और शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई थी। बाद में मामले में अन्य लोगों को भी शामिल होने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई।
विज्ञापन
गंगीरी कोतवाली
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
गंगीरी के गांव मझोला निवासी राहुल की मौत के मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई है। राहुल का शव मझोला बंबा के पास 29 नवंबर की रात 12 बजे संदिग्ध हालत में मिला था।
Trending Videos
पुलिस ने हादसा मानकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही देर रात एक बजे उसके घर पहुंचकर खबर दी थी। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर गंगीरी थाने पहुंच गए थे। गांव के एक युवक राहुल को फोन कर बुलाने और शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की थी। बाद में मामले में अन्य लोगों के भी शामिल होने का आरोप पिता मानिक चंद्र की ओर से लगाते हुए तहरीर दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसआई देवेश कुमार ने बताया कि गांव मझोला निवासी रामू सहित पांच लोगों के खिलाफ तहरीर के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज हो गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।