Aligarh: अचलताल-बारहद्वारी व घंटाघर का होगा कायाकल्प, नगर निगम को सड़कें हस्तांतरित करेगी स्मार्ट सिटी
स्मार्ट सिटी के तहत सुरक्षा विहार से छर्रा अड्डा, ठंडी सड़क यूनिवर्सिटी सर्किल से तिकोना पार्क, आईजी सर्किल से मैरिस रोड, बारहद्वारी, रसलगंज मार्ग, तस्वीर महल से जेल रोड फ्लाईओवर तहसील तिराहा से जेल रोड फ्लाईओवर रेलवे क्रॉसिंग तक हस्तांतरित करने की कवायद तेज कर दी है।
विस्तार
अलीगढ़ शहर के अचलताल, बारहद्वारी और घंटाघर का कायाकल्प होगा। इन क्षेत्रों का दिल्ली से आई इंजीनियर और आर्किटेक्ट की टीम ने निरीक्षण किया। अचल सरोवर से विकास की शुरुआत होगी। पुराने शहर के हालात बदलने के लिए कवायद शुरू हो गई है।
13 नवंबर को महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने दिल्ली से सिविल इंजीनियर और आर्किटेक्ट की पांच सदस्यीय टीम बुलाई। टीम ने अचल सरोवर से मदार गेट, मदार गेट से फूल चौराहा, सराफा बाजार से अब्दुल करीम चौराहा और महावीर गंज होते हुए सराय लबरिया का जायजा लिया। महापौर और नगर आयुक्त ने सिविल इंजीनियर और आर्किटेक्ट की टीम से भूमिगत केबल, स्ट्रीट लैंप, सड़क निर्माण, पुराने तारों के गुच्छों को हटाने के साथ अब्दुल करीम चौराहे पर हाई मास्ट लाइट लगाने व बारहद्वारी पर बने पुराने घंटाघर का कायाकल्प करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा।
महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा कि अक्तूबर 2026 तक शहर को संवारने और स्वच्छता में सुधार का लक्ष्य रखा गया है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि अचल ताल से महावीरगंज, बारहद्वारी चौराहे तक कायाकल्प करने की कार्य योजना तैयार की जा रही है।
नगर निगम को सड़कें हस्तांतरित करेगी स्मार्ट सिटी
अलीगढ़ नगर निगम को स्मार्ट सिटी सड़कें हस्तांतरित करेगी। स्मार्ट सिटी के तहत सुरक्षा विहार से छर्रा अड्डा, ठंडी सड़क यूनिवर्सिटी सर्किल से तिकोना पार्क, आईजी सर्किल से मैरिस रोड, बारहद्वारी, रसलगंज मार्ग, तस्वीर महल से जेल रोड फ्लाईओवर तहसील तिराहा से जेल रोड फ्लाईओवर रेलवे क्रॉसिंग तक हस्तांतरित करने की कवायद तेज कर दी है।
नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी के सीईओ प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि डेवलपमेंट ऑफ कैरेजवे पैकेज-1 परियोजना के तहत सुरक्षा विहार से छर्रा अड्डा तक सड़क चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, फुटपाथ निर्माण, स्ट्रीट लाइटिंग, भूमिगत कार्य किए गए हैं, जिसकी लागत 30.49 करोड़ है। पैकेज-2 के तहत ठंडी सड़क, यूनिवर्सिटी सर्किल, तिकोना पार्क, आईजी खान सर्किल, मैरिस रोड जंक्शन सहित विभिन्न मार्गों पर सड़क चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, फुटपाथ व स्ट्रीट लाइटिंग कार्य किया गया है, जिसकी लागत 20.27 करोड़ रुपये है।
सड़कों को हस्तांतरित करने के लिए अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव की अध्यक्षता में महाप्रबंधक जल डॉ. पीके सिंह, मुख्य अभियंता बीके सिंह, अधिशासी अभियंता निर्माण विजेंद्र पाल, अधिशासी अभियंता यांत्रिक अजय कुमार सक्सेना अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तकनीकी प्रोजेक्ट इंजीनियर की समिति बनाई गई है। समिति मौके पर जाकर इन सड़कों का भौतिक सत्यापन करने के बाद नगर निगम स्तर से हस्तांतरित लेने की रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इससे पहले रसलगंज फसाड इंप्रूवमेंट, जीआरसी, एफआरसी परियोजना हस्तांतरित हो चुकी है।