सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Achaltal-Barahdwari and Ghantaghar rejuvenated

Aligarh: अचलताल-बारहद्वारी व घंटाघर का होगा कायाकल्प, नगर निगम को सड़कें हस्तांतरित करेगी स्मार्ट सिटी

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Fri, 14 Nov 2025 02:57 PM IST
सार

स्मार्ट सिटी के तहत सुरक्षा विहार से छर्रा अड्डा, ठंडी सड़क यूनिवर्सिटी सर्किल से तिकोना पार्क, आईजी सर्किल से मैरिस रोड, बारहद्वारी, रसलगंज मार्ग, तस्वीर महल से जेल रोड फ्लाईओवर तहसील तिराहा से जेल रोड फ्लाईओवर रेलवे क्रॉसिंग तक हस्तांतरित करने की कवायद तेज कर दी है।

विज्ञापन
Achaltal-Barahdwari and Ghantaghar rejuvenated
अचल सरोवर - फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अलीगढ़ शहर के अचलताल, बारहद्वारी और घंटाघर का कायाकल्प होगा। इन क्षेत्रों का दिल्ली से आई इंजीनियर और आर्किटेक्ट की टीम ने निरीक्षण किया। अचल सरोवर से विकास की शुरुआत होगी। पुराने शहर के हालात बदलने के लिए कवायद शुरू हो गई है।

Trending Videos


13 नवंबर को महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने दिल्ली से सिविल इंजीनियर और आर्किटेक्ट की पांच सदस्यीय टीम बुलाई। टीम ने अचल सरोवर से मदार गेट, मदार गेट से फूल चौराहा, सराफा बाजार से अब्दुल करीम चौराहा और महावीर गंज होते हुए सराय लबरिया का जायजा लिया। महापौर और नगर आयुक्त ने सिविल इंजीनियर और आर्किटेक्ट की टीम से भूमिगत केबल, स्ट्रीट लैंप, सड़क निर्माण, पुराने तारों के गुच्छों को हटाने के साथ अब्दुल करीम चौराहे पर हाई मास्ट लाइट लगाने व बारहद्वारी पर बने पुराने घंटाघर का कायाकल्प करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा कि अक्तूबर 2026 तक शहर को संवारने और स्वच्छता में सुधार का लक्ष्य रखा गया है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि अचल ताल से महावीरगंज, बारहद्वारी चौराहे तक कायाकल्प करने की कार्य योजना तैयार की जा रही है।

नगर निगम को सड़कें हस्तांतरित करेगी स्मार्ट सिटी

अलीगढ़ नगर निगम को स्मार्ट सिटी सड़कें हस्तांतरित करेगी। स्मार्ट सिटी के तहत सुरक्षा विहार से छर्रा अड्डा, ठंडी सड़क यूनिवर्सिटी सर्किल से तिकोना पार्क, आईजी सर्किल से मैरिस रोड, बारहद्वारी, रसलगंज मार्ग, तस्वीर महल से जेल रोड फ्लाईओवर तहसील तिराहा से जेल रोड फ्लाईओवर रेलवे क्रॉसिंग तक हस्तांतरित करने की कवायद तेज कर दी है।

नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी के सीईओ प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि डेवलपमेंट ऑफ कैरेजवे पैकेज-1 परियोजना के तहत सुरक्षा विहार से छर्रा अड्डा तक सड़क चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, फुटपाथ निर्माण, स्ट्रीट लाइटिंग, भूमिगत कार्य किए गए हैं, जिसकी लागत 30.49 करोड़ है। पैकेज-2 के तहत ठंडी सड़क, यूनिवर्सिटी सर्किल, तिकोना पार्क, आईजी खान सर्किल, मैरिस रोड जंक्शन सहित विभिन्न मार्गों पर सड़क चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, फुटपाथ व स्ट्रीट लाइटिंग कार्य किया गया है, जिसकी लागत 20.27 करोड़ रुपये है। 

सड़कों को हस्तांतरित करने के लिए अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव की अध्यक्षता में महाप्रबंधक जल डॉ. पीके सिंह, मुख्य अभियंता बीके सिंह, अधिशासी अभियंता निर्माण विजेंद्र पाल, अधिशासी अभियंता यांत्रिक अजय कुमार सक्सेना अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तकनीकी प्रोजेक्ट इंजीनियर की समिति बनाई गई है। समिति मौके पर जाकर इन सड़कों का भौतिक सत्यापन करने के बाद नगर निगम स्तर से हस्तांतरित लेने की रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इससे पहले रसलगंज फसाड इंप्रूवमेंट, जीआरसी, एफआरसी परियोजना हस्तांतरित हो चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed