सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Aligarh: A four-month-old girl from Kochhod village was bitten by a monkey

अलीगढ़ : कोछौड़ गांव की चार माह की बच्ची को बंदर ने नोचा

Aligarh Bureau अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Tue, 12 Apr 2022 10:54 PM IST
विज्ञापन
Aligarh: A four-month-old girl from Kochhod village was bitten by a monkey
पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय के वार्ड 18 में कोछोंड़ की डॉली को एंटी रेबीज का इंजेक् - फोटो : CITY OFFICE
विज्ञापन
कोछौड़ गांव की चार माह की डॉली को बंदर ने नोच लिया है। चंद रोज पहले इसी गांव की चार माह की बच्ची पर बंदर ने हमला किया था। आए दिन की घटनाओं से गांव के लोग भयभीत हैं।
Trending Videos

गर्मी का असर बंदर एवं कुत्ता पर भी नजर आ रहा है। वह पहले से ज्यादा आक्रामक होते जा रहे हैं। पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय एवं मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में ही रोज 300 से अधिक लोग एआरवी लगवाने पहुंच रहे हैं। रविवार को कोछौड़ गांव की डॉली पुत्री प्रताप सिंह झूला झूल रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

मां सुमन घर पर काम कर रही थी। इसी दौरान एक बंदर डॉली पर हमला कर भाग गया। सोमवार को डॉली को एआरवी लगवाई गई। चंद रोज पहले इसी गांव में चार माह की एक अन्य बच्ची को बंदर ने नोचा था। पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में सोमवार को 198 लोग एआरवी लगवाने पहुंचे थे।
मंगलवार को भी 125 से अधिक लोग आए थे। इसमें बच्चों की संख्या अच्छी खासी है। स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि बंदर द्वारा नोचने, काटने की कई घटनाएं सामने आई हैं। राहत की बात यह है कि मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में एआरवी उपलब्ध हो गई है।
- धनीपुर की महिला प्रीति तीन साल की बेटी चुनमुन और दो साल के गोलू (बहन के बेटे) को लेकर दीनदयाल अस्पताल में एआरवी लगवाने पहुंची थीं। उनका कहना है कि चुनमुन एवं गोलू सोमवार को घर के बाहर खेल रहे थे। इसी बीच पड़ोसी के पालतू कुत्ता ने काट लिया।
एक साल में लगी 25 हजार से अधिक वैक्सीन
जनपद में हर साल 50 हजार से अधिक लोग कुत्ते और बंदर की चपेट में आते हैं। स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में ही वर्ष 2021 में 25 हजार 418 लोगों को एआरवी लगी है। एक जनवरी से 31 मार्च तक 7505 लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed