{"_id":"691726e0d1bd90bd270fa148","slug":"aligarh-mp-khel-mahotsav-begins-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: सांसद खेल महोत्सव शुरू, खिलाड़ियों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: सांसद खेल महोत्सव शुरू, खिलाड़ियों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 14 Nov 2025 06:26 PM IST
सार
चार चरणों में होने वाले इस महोत्सव का दूसरा चरण खैर जोन में 2 से 6 दिसंबर, तीसरा गभाना बरौली में 8 से 13 दिसंबर और अंतिम चरण नगर एवं कोल जोन में 15 से 17 दिसंबर तक होगा। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता 19 से 25 दिसंबर तक अहिल्याबाई स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होगी।
विज्ञापन
सांसद खेल महोत्सव में दौड़
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ में अतरौली के वीरांगना अवंतीबाई राजकीय महाविद्यालय में 14 नवंबर को सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। शुभारंभ सांसद सतीश गौतम, सौरभ सिंह वर्मा व ओलंपिक संघ के जिलाध्यक्ष रजत गौतम ने मशाल जलाकर किया।
Trending Videos
इसमें विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। दौड़ प्रतियोगिताएं हुईं। सांसद सतीश गौतम ने कहा कि हार या जीत में एक दूसरे से रंजिश न मानें। हार मिले तो स्वीकार करें और उन कमियों को दूर कर आगे जीत के लिए योजना बनाएं। जीत मिले तो ज्यादा खुश न हों बल्कि जीत को बरकार रखने के लिए लड़ते रहें।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल लाला, शिवनारायण शर्मा, केहर सिंह राजपूत, श्याम कुंतेल, चंद्रशेखर शर्मा आदि ने बच्चों के साथ मशाल मार्च में प्रतिभाग किया। प्राचार्य प्रो. अफरोज आलम, बीएसए डॉ. राकेश सिंह, मजहर, संदीप शर्मा, डॉ. प्रवीण भारद्वाज, पंकज शर्मा, संजय शर्मा, भगवान सहाय शर्मा, बिट्टू शर्मा मौजूद रहे।
25 दिसंबर तक होंगे खेल
चार चरणों में होने वाले इस महोत्सव का दूसरा चरण खैर जोन में 2 से 6 दिसंबर, तीसरा गभाना बरौली में 8 से 13 दिसंबर और अंतिम चरण नगर एवं कोल जोन में 15 से 17 दिसंबर तक होगा। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता 19 से 25 दिसंबर तक अहिल्याबाई स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होगी। 25 दिसंबर को भव्य समापन एवं सम्मान समारोह के साथ अलीगढ़ की खेल प्रतिभाओं का गौरव बढ़ाया जाएगा।