एटा जेल में निरुद्ध विनय वार्ष्णेय विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि उनका नामांकन पत्र तकनीकी कमियों के कारण खारिज हो गया है। मगर उनके भाई अश्वनी वार्ष्णेय ने कहा कि हिंदुत्व के लिए विनय वार्ष्णेय चुनाव से पीछे हटे हैं। वह भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देंगे।
भाजपा युवा मोर्चा के नेता विनय वार्ष्णेय चर्चित बाबरी मंडी प्रकरण में फिलहाल एटा जेल में निरुद्ध हैं। विनय की तरफ से उनके भाई अश्वनी वार्ष्णेय ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया था। इससे भाजपा को नुकसान होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। रविवार को विधायक संजीव राजा विनय से मिलने एटा गए थे, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के कारण मुलाकात नहीं हो सकी। रविवार रात्रि में ही विनय वार्ष्णेय के परिजन एवं शुभचिंतकों की बैठक हुई थी, जिसमें पहुंचकर विधायक संजीव राजा ने पत्नी एवं भाजपा प्रत्याशी मुक्ता राजा के लिए सहयोग मांगा था। विनय वार्ष्णेय के भाई ने बताया कि सोमवार सुबह निर्ण्य लिया गया है कि हिंदुत्व के लिए विनय चुनाव नहीं लड़ेंगे। आज वे लोग नामांकन वापसी से संबंधित आवेदन देने सहायक निर्वाचन अधिकारी के पास गए थे। वहीं निर्वाचन कार्यालय द्वारा शपथ पत्र जमा नहीं करने पर विनय वार्ष्णेय का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। विनय वार्ष्णेय के भाई अश्वनी वार्ष्णेय ने नामांकन निरस्त से संबंधित सूचना से अनभिज्ञता जताई।
एटा जेल में निरुद्ध विनय वार्ष्णेय विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि उनका नामांकन पत्र तकनीकी कमियों के कारण खारिज हो गया है। मगर उनके भाई अश्वनी वार्ष्णेय ने कहा कि हिंदुत्व के लिए विनय वार्ष्णेय चुनाव से पीछे हटे हैं। वह भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देंगे।
भाजपा युवा मोर्चा के नेता विनय वार्ष्णेय चर्चित बाबरी मंडी प्रकरण में फिलहाल एटा जेल में निरुद्ध हैं। विनय की तरफ से उनके भाई अश्वनी वार्ष्णेय ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया था। इससे भाजपा को नुकसान होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। रविवार को विधायक संजीव राजा विनय से मिलने एटा गए थे, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के कारण मुलाकात नहीं हो सकी। रविवार रात्रि में ही विनय वार्ष्णेय के परिजन एवं शुभचिंतकों की बैठक हुई थी, जिसमें पहुंचकर विधायक संजीव राजा ने पत्नी एवं भाजपा प्रत्याशी मुक्ता राजा के लिए सहयोग मांगा था। विनय वार्ष्णेय के भाई ने बताया कि सोमवार सुबह निर्ण्य लिया गया है कि हिंदुत्व के लिए विनय चुनाव नहीं लड़ेंगे। आज वे लोग नामांकन वापसी से संबंधित आवेदन देने सहायक निर्वाचन अधिकारी के पास गए थे। वहीं निर्वाचन कार्यालय द्वारा शपथ पत्र जमा नहीं करने पर विनय वार्ष्णेय का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। विनय वार्ष्णेय के भाई अश्वनी वार्ष्णेय ने नामांकन निरस्त से संबंधित सूचना से अनभिज्ञता जताई।