{"_id":"68ea11eb665e8d881a0dfadd","slug":"aligarh-suicide-case-couple-took-a-dip-in-ganges-performed-abhishekam-at-temple-and-then-committed-suicide-2025-10-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: गंगा में डुबकी... मंदिर में अभिषेक, फिर दंपती ने खुद को किया खत्म; पत्नी को जहर देकर फूट-फूटकर रोए थे पूरन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: गंगा में डुबकी... मंदिर में अभिषेक, फिर दंपती ने खुद को किया खत्म; पत्नी को जहर देकर फूट-फूटकर रोए थे पूरन
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 11 Oct 2025 02:36 PM IST
सार
अलीगढ़ में करवाचौथ के दिन बुजुर्ग दंपती ने गंगा तट पर जहर खाकर खुदकुशी कर ली। गृह क्लेश से तंग अतरौली के दंपती ने रामघाट गंगा घाट पर जान दे दी। रामघाट पहुंचकर दोनों ने पहले गंगा में स्नान किया, फिर गंगा तट से पहले बाजार के पास एकांत में एक मंदिर को चुना।
विज्ञापन
Aligarh Suicide Case
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ में घरेलू कलह के चलते रिश्तों में घुले जहर ने करवा चौथ जैसे पवित्र पर्व पर एक बुजुर्ग दंपती की जान ले ली। गृह क्लेश से तंग अतरौली के दंपती ने शुक्रवार की सुबह बुलंदशहर के रामघाट गंगा तट पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस को बुजुर्ग पूरन सिंह (72) मृत मिले, जबकि गंभीर रूप से अचेत वृद्धा चमेली देवी (70) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं।
रामघाट थाना प्रभारी के अनुसार अलीगढ़ जनपद के अतरौली क्षेत्र के मोहम्मदपुर बढ़ेरा गांव के पूरन सिंह शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे अपनी पत्नी चमेली देवी को गंगा स्नान के बहाने घर से लेकर आए थे।
रामघाट पहुंचकर दोनों ने पहले गंगा में स्नान किया, फिर गंगा तट से पहले बाजार के पास एकांत में एक मंदिर को चुना। आशंका है कि वहीं दोनों ने एक साथ जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। पुलिस को मौके से जहर के तीन पैकेट मिले, जिनमें से दो खाली थे।
Trending Videos
पुलिस को बुजुर्ग पूरन सिंह (72) मृत मिले, जबकि गंभीर रूप से अचेत वृद्धा चमेली देवी (70) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रामघाट थाना प्रभारी के अनुसार अलीगढ़ जनपद के अतरौली क्षेत्र के मोहम्मदपुर बढ़ेरा गांव के पूरन सिंह शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे अपनी पत्नी चमेली देवी को गंगा स्नान के बहाने घर से लेकर आए थे।
रामघाट पहुंचकर दोनों ने पहले गंगा में स्नान किया, फिर गंगा तट से पहले बाजार के पास एकांत में एक मंदिर को चुना। आशंका है कि वहीं दोनों ने एक साथ जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। पुलिस को मौके से जहर के तीन पैकेट मिले, जिनमें से दो खाली थे।
थाना प्रभारी ने प्राथमिक जांच में संभावना जताई कि पहले चमेली देवी को जहर दिया गया, फिर पूरन सिंह ने खुद जहर खाया। जहर के सेवन से दोनों की हालत बिगड़ी और वे अचेत होकर वहीं गिर पड़े।
लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस को पूरन सिंह मृत अवस्था में मिले। गंभीर रूप से अचेत चमेली देवी को तत्काल सीएचसी भेजा गया। वहां से उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया, मगर उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया।
घर से गंगा स्नान के लिए जाने की बात कहकर निकले
खबर पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि परिवार में आए दिन किसी न किसी बात पर नोकझोंक होती रहती थी। शुक्रवार की सुबह भी परिवार में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद पूरन सिंह पत्नी को लेकर घर से गंगा स्नान के लिए जाने की बात कहकर निकल गए।
खबर पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि परिवार में आए दिन किसी न किसी बात पर नोकझोंक होती रहती थी। शुक्रवार की सुबह भी परिवार में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद पूरन सिंह पत्नी को लेकर घर से गंगा स्नान के लिए जाने की बात कहकर निकल गए।
पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक पूरन सिंह के शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि चमेली देवी का शव परिजन बिना पोस्टमार्टम के घर ले गए थे।
यह था मामला
पूरन सिंह (72) और चमेली (70) के बीच बेहद प्यार था। अगर कभी हल्का-फुल्का विवाद होता भी था तो थोड़ी देर बाद ही दोनों साथ में नजर आते थे। शुक्रवार की सुबह को आठ बजे दोनों घर पर यह कहकर निकले कि गंगा स्नान के लिए जा रहे हैं।
पूरन सिंह (72) और चमेली (70) के बीच बेहद प्यार था। अगर कभी हल्का-फुल्का विवाद होता भी था तो थोड़ी देर बाद ही दोनों साथ में नजर आते थे। शुक्रवार की सुबह को आठ बजे दोनों घर पर यह कहकर निकले कि गंगा स्नान के लिए जा रहे हैं।
गंगा में दोनों ने डुबकी लगाई... मंदिर में अभिषेक किया
दोनों ने बैग में अपने एक-एक जोड़ी कपड़े रखे और निकल गए। रामघाट पहुंचकर दोनों ने गंगा स्नान किया। पास में स्थित मंदिर में जलाभिषेक भी किया और उसके बाद खुद को खत्म कर लिया। बुजुर्ग दंपती द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम की ठोस वजह तो अभी तक निकलकर सामने नहीं आई लेकिन गांव और आसपास के लोग परिवार की कलह मान रहे हैं।
दोनों ने बैग में अपने एक-एक जोड़ी कपड़े रखे और निकल गए। रामघाट पहुंचकर दोनों ने गंगा स्नान किया। पास में स्थित मंदिर में जलाभिषेक भी किया और उसके बाद खुद को खत्म कर लिया। बुजुर्ग दंपती द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम की ठोस वजह तो अभी तक निकलकर सामने नहीं आई लेकिन गांव और आसपास के लोग परिवार की कलह मान रहे हैं।
एक दूसरे का हाथ पकड़कर गंगा में किया स्नान
अतरौली के मोहम्मदपुर बढ़ेरा गांव के पूरन सिंह और उनकी पत्नी चमेली ने रामघाट पहुंचकर गंगा में एक साथ स्नान किया। क्योंकि गांव के कुछ दूसरे लोग भी यहां थे। इन लोगों ने जो पुलिस को बताया है उसके मुताबिक दोनों किनारे पर ही एक दूसरे का हाथ पकड़कर गंगा स्नान कर रहे थे।
अतरौली के मोहम्मदपुर बढ़ेरा गांव के पूरन सिंह और उनकी पत्नी चमेली ने रामघाट पहुंचकर गंगा में एक साथ स्नान किया। क्योंकि गांव के कुछ दूसरे लोग भी यहां थे। इन लोगों ने जो पुलिस को बताया है उसके मुताबिक दोनों किनारे पर ही एक दूसरे का हाथ पकड़कर गंगा स्नान कर रहे थे।
स्नान के बाद दोनों घाट पर आए और कपड़े बदले। घाट के पास ही बाजार में एक शिव मंदिर है तो दोनों वहां भी पहुंचे और बाकायदा जलाभिषेक किया है। प्रत्यक्षदर्शी गांव महेरा के कृष्णा चौधरी, हरिओम, कुंवरपुर के पप्पू सिंह ने बताया कि जब यह दोनों स्नान करने के बाद मंदिर गए हैं तो ऐसा लग ही नहीं रहा था कि यह अपना जीवन खत्म कर लेंगे।
मंदिर से थोड़ा दूर जाकर दोनों सड़क किनारे बैठ गए और थैले से कुछ निकालने लगे। लोगों ने सोचा कि घर से खाना बनवाकर लाए होंगे और उसे खाने के लिए बैठे हैं। लेकिन जब चमेली की तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश होने लगीं तब लोग दौड़े। कुछ ही देर में पूरन सिंह की भी तबीयत बिगड़ गई। कुछ ही देर में दोनों की मौत हो गई।
दोनों में गुस्से में निकले थे घर से
गांव मोहम्मदपुर बढ़ेरा के बुजुर्ग दंपती की आत्महत्या के बाद गांव के लोग इसके पीछे की वजह परिवार में क्लेश होना बता रहे हैं। कह रहे हैं कि दोनों सुबह गुस्से में घर से गए थे। गांव से रामघाट रोड तक पैदल आए और फिर ऑटो से रामघाट पहुंचे हैं।
गांव मोहम्मदपुर बढ़ेरा के बुजुर्ग दंपती की आत्महत्या के बाद गांव के लोग इसके पीछे की वजह परिवार में क्लेश होना बता रहे हैं। कह रहे हैं कि दोनों सुबह गुस्से में घर से गए थे। गांव से रामघाट रोड तक पैदल आए और फिर ऑटो से रामघाट पहुंचे हैं।
पूरन सिंह का इकलौता बेटा अशोक गाजियाबाद में प्राइवेट नौकरी करता है। बेटी पुष्पा का जवां के गांव खुर्द खेड़ा में विवाह हुआ है। गांव में वे अपनी पत्नी चमेली के अलावा पुत्रवधू राजकुमारी, नाती विद्या सागर, निर्भय और नातिन कृष्णा संग रहते थे। एक नातिन का भी विवाह हो चुका है। परिजनों के मुताबिक पूरन सिंह चमेली देवी को गंगा स्नान की कहकर घर से ले गए थे। दोनों रामघाट पहुंचे और करीब 10 बजे जहर का सेवन कर लिया।