सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Aligarh Teacher Shamsul Hasan suspended for protesting Vande Mataram, staff tense

UP: प्रार्थना सभा में वंदे मातरम के विरोध पर शिक्षक निलंबित, स्टाफ के बीच आपसी तनाव, जानें मामला

अमर उजाला ब्यूरो, अलीगढ़ Published by: अनुज कुमार Updated Wed, 12 Nov 2025 10:33 PM IST
सार

लोधा के शाहपुर कुतुब उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रार्थना सभा में वंदे मातरम का विरोध करने पर सहायक शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। शिक्षकों ने लिखित शिकायत में बताया कि हसन ने मजहब के खिलाफ बताते हुए अपशब्द कहे, मुस्लिमों को इकट्ठा कर मीटिंग की धमकी दी।

विज्ञापन
Aligarh Teacher Shamsul Hasan suspended for protesting Vande Mataram, staff tense
निलंबित - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विकासखंड लोधा के उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर कुतुब में बुधवार को प्रार्थना सभा में राष्ट्रगान के बाद वंदे मातरम का विरोध करने वाले सहायक अध्यापक शमसुल हसन को निलंबित कर दिया गया है।

Trending Videos


12 नवंबर को विद्यालय में आयोजित प्रार्थना सभा में राष्ट्रगान के बाद वंदे मातरम का गायन हो रहा था। जिसका विरोध सहायक अध्यापक शमसुल हसन ने किया। इसकी जानकारी मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण किया, जिसमें विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुषमा रानी सहित अन्य शिक्षकों ने इस शिकायत को सही बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन


शिक्षकों ने जो लिखित में अपना बयान दिया है उसमें कहा है कि शमसुल हसन ने वंदे मातरम का विरोध करते हुए कहा कि यह हमारे मजहब के खिलाफ है। उन्होंने विद्यालय स्टाफ से अभद्र भाषा में बात की। उनके इस व्यवहार से विद्यालय में आपसी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

प्रधानाध्यापिका ने बताया कि शमसुल हसन ने न केवल वंदे मातरम के विरोध में अपशब्द कहे, बल्कि यह भी कहा कि “मैं मुसलमानों को एकत्रित करके मीटिंग करूंगा।” सहायक अध्यापक चंद्रपाल सिंह ने बताया कि हसन ने धमकी भरे शब्दों में कहा कि यह नारा स्कूल में नहीं चलेगा और मुस्लिम समुदाय को इकट्ठा कर बदनाम करने की बात कही।

प्रेमलता, सबीहा साबिर, महेश बाबू और राजकुमारी ने शमसुल हसन द्वारा “वंदे मातरम” का विरोध किया गया और इससे विद्यालय में विवाद की स्थिति बनी। शमसुल हसन ने कहा कि उन्होंने सिर्फ यह अनुरोध किया था कि “वंदे मातरम” का नारा न लगवाया जा, क्योंकि यह पहली बार विद्यालय में बोलवाया जा रहा था। इस पर सहकर्मी ने उनसे दुर्व्यवहार किया।

जांच में आरोप सिद्ध, निलंबन का आदेश जारी
बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला समन्वयक निर्माण कार्य व खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई जांच में यह पाया गया कि शमसुल हसन ने शासन और विभागीय निर्देशों का उल्लंघन करते हुए विद्यालय में अनुशासनहीनता की। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के चलते शमसुल हसन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उन्हें गंगीरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय राजगहीला से संबद्ध कर दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed