सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Bulandshahr suicide case Elderly couple from Aligarh commits suicide on Karwa Chauth in Bulandshahr

UP: 'तुझे साथ ही लेकर मरूंगा...', पत्नी से ये बात कहते थे पूरन, बुजुर्ग दंपती ने जहर खाकर साथ में छोड़ी दुनिया

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: शाहरुख खान Updated Sat, 11 Oct 2025 02:37 PM IST
सार

अलीगढ़ में करवाचौथ के दिन बुजुर्ग दंपती ने गंगा तट पर जहर खाकर खुदकुशी कर ली। गृह क्लेश से तंग अतरौली के दंपती ने रामघाट गंगा घाट पर जान दे दी। रामघाट पहुंचकर दोनों ने पहले गंगा में स्नान किया, फिर गंगा तट से पहले बाजार के पास एकांत में एक मंदिर को चुना। 

विज्ञापन
Bulandshahr suicide case Elderly couple from Aligarh commits suicide on Karwa Chauth in Bulandshahr
Aligarh Suicide Case - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी के अलीगढ़ जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। घरेलू कलह में करवा चौथ पर एक बुजुर्ग दंपती ने जान दे दी। अलीगढ़ के अतरौली के दंपती ने शुक्रवार को बुलंदशहर के रामघाट गंगा तट पर जहर खाकर खुदकुशी कर ली। दोनों के शवों को रामघाट ले जाया गया, जहां रात करीब 10 बजे एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। एक साथ दोनों की अर्थी देख लोगों की आंखें नम हो गईं।
Trending Videos

बेहद स्पष्टवादी थे पूरन सिंह
ग्रामीणों ने बताया कि पूरन सिंह बेहद स्पष्टवादी थे। जिसकी जो कमी होती, उसे मुंह पर ही कह देते थे। गलत बात वह बर्दाश्त नहीं कर पाते थे और बहुत जल्दी गलत बात पर नाराज भी हो जाते। लेनदेन में भी वह बेहद स्पष्ट हिसाब-किताब रखते थे। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

ग्रामीण बस एक ही बात कह रहे हैं कि दोनों में आपस में झगड़ा तो हो जाता था लेकिन कुछ देर बाद ही दोनों एक पास बैठकर बतियाते थे, लेकिन शुक्रवार को परिवार में कोई तो ऐसी बात हुई है, जिसे सुनकर वह बर्दाश्त नहीं कर सके और जान दे दी। लोगों ने बताया कि झगड़े में वह अक्सर चमेली देवी से कहते थे कि तू तो मेरे साथ ही मरेगी। लेकिन लोगों को क्या पता थी कि उनकी यह बातें हकीकत बन जाएंगी।
 

यह था मामला
बुलंदशहर के रामघाट थाना प्रभारी के अनुसार अलीगढ़ जनपद के अतरौली क्षेत्र के मोहम्मदपुर बढ़ेरा गांव के पूरन सिंह शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे अपनी पत्नी चमेली देवी को गंगा स्नान के बहाने घर से लेकर आए थे। 
 

रामघाट पहुंचकर दोनों ने पहले गंगा में स्नान किया, फिर गंगा तट से पहले बाजार के पास एकांत में एक मंदिर को चुना। आशंका है कि वहीं दोनों ने एक साथ जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। पुलिस को मौके से जहर के तीन पैकेट मिले, जिनमें से दो खाली थे।

थाना प्रभारी ने प्राथमिक जांच में संभावना जताई कि पहले चमेली देवी को जहर दिया गया, फिर पूरन सिंह ने खुद जहर खाया। जहर के सेवन से दोनों की हालत बिगड़ी और वे अचेत होकर वहीं गिर पड़े। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस को पूरन सिंह मृत अवस्था में मिले। गंभीर रूप से अचेत चमेली देवी को तत्काल सीएचसी भेजा गया। वहां से उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया, मगर उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया।

गंगा स्नान के लिए जाने की बात कहकर घर से निकले थे दंपती
खबर पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि परिवार में आए दिन किसी न किसी बात पर नोकझोंक होती रहती थी। शुक्रवार की सुबह भी परिवार में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद पूरन सिंह पत्नी को लेकर घर से गंगा स्नान के लिए जाने की बात कहकर निकल गए। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक पूरन सिंह के शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि चमेली देवी का शव परिजन बिना पोस्टमार्टम के घर ले गए थे।

मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। वृद्ध के शव का बुलंदशहर में पोस्टमार्टम कराया गया है। प्रारंभिक जांच में मामला गृह क्लेश के चलते आत्महत्या किए जाने का सामने आ रहा है। उनके पास से जहरीले पदार्थ के खाली पाउच भी मिले हैं।-डॉ. तेजवीर सिंह, एसपी देहात बुलंदशहर।
 

यह घटना बुलंदशहर में हुई है। मगर सूचना पर चौकी पुलिस को गांव भेजा गया था। परिवार ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया है। न किसी तरह की कोई शिकायत या विवाद बताया। बुजुर्ग का शव भी बुलंदशहर से पहुंच गया था। दोनों शवों का देर रात अंतिम संस्कार कर दिया गया। राजीव द्विवेदी, सीओ अतरौली
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed