Aligarh: फिल्म अभिनेता चंद्रचूड़ बोले- पैतृक संपत्ति बेचने की हो रही साजिश; SSP से मुलाकात कर दर्ज कराई शिकायत
फिल्म अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह ने सोमवार को सुबह अपनी मां और दो भाइयों के साथ एसएसपी से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र देकर शिकायत में कहा कि उनकी संपत्ति को बेचने की कोशिश की जा रही है। वह पैतृक संपत्ति को साजिश का शिकार नहीं होने देंगे। इसके लिए वह कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे।
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह के परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद हो गया है। अभिनेता ने सोमवार को अपने जलालपुर स्थित आवास पर पत्रकार वार्ता कर पैतृक संपत्ति को बेचने का आरोप लगाया। साथ ही एसएसपी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई। चंद्रचूड़ जलालपुर रियासत से ताल्कुल रखते हैं और उनके पिता कैप्टन बल्देव सिंह देहरादून में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सहपाठी रहे हैं। साथ ही विधायक भी रहे।
फिल्म अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह ने सोमवार को सुबह अपनी मां और दो भाइयों के साथ एसएसपी से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र देकर शिकायत में कहा कि उनकी संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद जलालपुर हवेली पर चंद्रचूड़ सिंह ने मीडिया को बताया कि उनके पिता कैप्टन बलदेव सिंह सेना में सेवाएं देने के साथ-साथ अलीगढ़ शहर के विधायक भी रहे हैं। वह जब छुट्टी में घर आते थे तो खुद ट्रैक्टर चलाकर खेती किया करते थे। अभिनेता ने कहा कि ऐसे परिश्रमी और ईमानदार पिता की विरासत को वह किसी भी साजिश का शिकार नहीं होने देंगे, उनकी मां कृष्णा कुमारी देवी के पिता ओडिशा के महाराज थे। इसलिए उनका यहां बार-बार आना-जाना लगा रहता है। जड़ों से वह जुड़े हुए हैं और पैतृक संपत्ति को साजिश का शिकार नहीं होने देंगे। इसके लिए वह कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे।
अभिनेता की चाची भी एसएसपी से मिलीं
अभिनेता चंद्रचूड़ के एसएसपी से मुलाकात करने के कुछ देर बाद अभिनेता की चाची भी एसएसपी के पास पहुंच गई। उन्होंने कहा कि चंद्रचूड़ अपनी पहुंच के चलते उन्हें संपत्ति से बेदखल करना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर कुनबे की संपत्ति को बेचने की कोशिश कर रहे हैं। एसएसपी नीरज जादौन ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायतें ले ली गई हैं। इस मामले में सीओ को जांच सौंप दी है।
2026 में नए अंदाज में लौटेंगे चंद्रचूड़ सिंह
बॉलीवुड अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह एक बार फिर बड़े अंदाज में ओटीटी पर वापसी करने जा रहे हैं। वर्ष 2026 में रिलीज होने वाली वेब सीरीज ताज में वह खलनायक की मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। उन्होंने बताया कि इस सीरीज की शूटिंग राजस्थान के किशनगढ़ और अजमेर की खूबसूरत जगहों पर की गई है। चंद्रचूड़ सिंह ने कहा कि वेब सीरीज की कहानी और प्रस्तुति इतनी मजबूत है कि यह दर्शकों को बेहद पसंद आएगी। फिल्मों में निवेश कर रहे हैं। फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं। राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने कहा, जब वक्त आएगा, तब बताएंगे। उनके साथ निर्देशक और निर्माता भाई अभिमन्यु सिंह भी मौजूद थे।