दुस्साहसिक वारदात: पुलिस बताकर खुलवाया दरवाजा, परिवार को बंधक बनाकर डाला डाका, सीसीटीवी में कैद छह बदमाश
खुद को पुलिस बताकर बदमाशों ने गांव के टूकीराम से मकान का दरवाजा खुलवाया और परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपये कीमत के जेवरात और 35 हजार रुपये ले गए।
विस्तार
गभाना के दिल्ली-कानपुर हाईवे पर स्थित गांव भरतरी में 30 नवंबर रात नकाबपोश बदमाशों ने डाके की दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है। खुद को पुलिस बताकर बदमाशों ने गांव के टूकीराम से मकान का दरवाजा खुलवाया और परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपये कीमत के जेवरात और 35 हजार रुपये ले गए।
इसके अलावा गांव के एक अन्य बंद घर से भी 30 नवंबर रात को ही लाखों रुपये के जेवरात की चोरी करने की घटना हुई हैं। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में छह बदमाश कैद हुए हैं। थाना पुलिस ने घटना को हल्का करने की कोशिश की और उसे चोरी व जगार होने पर धमकी देेने की धारा में दर्ज कर लिया। 1 दिसंबर को एसएसपी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद घटना को लूट की धारा में तरमीम किया गया।
टूकीराम ने पुलिस को बताया कि पत्नी गुंजन, बहन पुष्पा सहित सोए हुए थे। देर रात घर का दरवाजा बार-बार खटखटाए जाने की आवाज पर उनकी नींद टूटी। उन्होंने पूछा कि कौन है तो आवाज आई-हम पुलिस वाले हैं, गेट खोलो। इस पर उन्होंने दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलते ही चेहरे पर कपड़ा बांधे बदमाश घर के अंदर घुस आए और उनके साथ ही पत्नी और बहन पर तमंचे तान दिए।
इसके बाद घर के चारों कमरों में घुसकर अलमारी, बक्सों को तोड़कर उनमें रखे लाखों रुपये कीमत के गहने और 36 हजार रुपये की नकदी लूटकर ले गए। बदमाशों के भागने के बाद परिवार ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों की नींद खुली और वह उनके घर पहुंचे। 112 नंबर पर दी गई सूचना पर रात में ही पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की लेकिन कोई हाथ नहीं लगा।
1 दिसंबर को एसएसपी नीरज जादौन ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर परिवार से बात की। साथ में पुलिस को जल्द खुलासे के निर्देश दिए। पीड़ितों ने एसएसपी को बताया कि गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों में एक जगह कपड़े से चेहरा ढके छह हथियार बंद बदमाश कैद हुए हैं। इस पर एसएसपी ने उन्हें भरोसा दिया कि बदमाश छह हों या उससे कम ज्यादा, सभी पर कार्रवाई होगी।
भरतरी गांव में लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलित किए हैं। रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी है। -नीरज जादौन, एसएसपी
शादी में गया परिवार, घर से माल चोरी
इसी गांव के कपिल कुमार के घर का भी 30 नवंबर रात ही ताला तोड़कर लाखों रुपये कीमत के गहनों की चोरी हुई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि शादी समारोह में शामिल परिवार सहित हाथरस गए थे। सोमवार की सुबह पड़ोस के युवक ने दरवाजे का ताला खुला देखकर चोरी के बारे में जानकारी दी।
पिसावा की घटना में भी यही नंगे पांव चलने वाला गिरोह
पुलिस जांच में साफ हुआ है कि यह गिरोह नंगे पांव भ्रमण करते हुए पहुंचता है, जिससे इनके पांवों के निशान न मिल पाएं। पिसावा में भी यही गिरोह चिह्नित हुआ था। इसी गिरोह के दोनों घटनाओं में शामिल होने की बात पुलिस कह रही है। एसओजी व सर्विलांस टीम जल्द घटना को खुलासे में जुटी हैं।