{"_id":"63f8c2fc7a0bf985e70d6394","slug":"five-anganwadi-centers-and-one-health-center-run-in-kkkk-building-2023-02-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: केकेकेके भवन में अब गूँजेगी किलकारियां, चलेंगे पांच आंगनबाड़ी केंद्र और एक स्वास्थ्य केंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: केकेकेके भवन में अब गूँजेगी किलकारियां, चलेंगे पांच आंगनबाड़ी केंद्र और एक स्वास्थ्य केंद्र
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 24 Feb 2023 07:30 PM IST
सार
केकेकेके देवी चैरिटेबल एंडोमेंट ट्रस्ट में छह माह पहले ऐसे हालात थे कि वहां कोई प्रवेश तक नहीं करना चाहता था। अब यहां यहां 125 पंजीकृत बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगे। छह माह से तीन वर्ष तक के 350 एवं तीन वर्ष से छह वर्ष के 115 बच्चे पोषाहार लाभान्वित होंगे। गर्भवतियों स्वास्थ्य परीक्षण होगा।
विज्ञापन
केकेकेकेआर भवन का बदला स्वरूप
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
करोड़ों की परिसंपत्तियों को सार्वजनिक उपयोग में लाने के लिए डीएम के प्रयासों को शुक्रवार को मूर्तिरूप मिला। एएमयू चुंगी के पास बने केकेकेके देवी चैरिटेबल एंडोमेंट ट्रस्ट के भवन में छह माह पहले तक सन्नाटा पसरा हुआ था। अब यहां बच्चों की किलकारियां गूंजेंगी। यहां पांच स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र एवं एक शहरी उपस्वास्थ्य केंद्र खोला गया है। जिसमें प्रसव भी कराए जाएंगे।
Trending Videos
मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को इस भवन का फीता काटकर एवं पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने के साथ गोद भराई एवं बच्चों का अन्नप्रासन्न कराया गया। करीब छह माह पूर्व ट्रस्ट की करोड़ों रुपये की इस संपत्ति पर कुछ भूमाफिया ने कब्जा करने का प्रयास किया था। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने ट्रस्ट की संपत्तियों पर कब्जा जमाए बैठे भू-माफिया को बेदखल करने के बाद इस भवन का सार्वजनिक उपयोग करने का निर्णय लिया। जेके सीमेंट प्रबंधन ने इस भवन को उपयोग में लाए जाने लायक बनाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने डीएम के प्रयासों की सराहना की। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि उन्हें बेहद अच्छा लग रहा है कि छह माह पहले यहां ऐसे हालात थे कि यहां कोई प्रवेश तक नहीं करना चाहता था। अब यहां माहौल पूरी तरह बदल चुका है। यहां 125 पंजीकृत बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगे। छह माह से तीन वर्ष तक के 350 एवं तीन वर्ष से छह वर्ष के 115 बच्चे पोषाहार लाभान्वित होंगे। गर्भवतियों स्वास्थ्य परीक्षण होगा। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा 151 गर्भवती महिलाओं को उनके स्वास्थ्य जागरूकता के लिए गोद भराई एवं 5 नन्हें बच्चों का अन्न प्राशन भी कराया गया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी नगर मीनू राणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट में मृणाली जोशी, उप श्रम आयुक्त सियाराम, सीएमओ डॉक्टर नीरज त्यागी, नगर मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर, पीडी भालचंद्र त्रिपाठी, सहायक निदेशक सूचना सन्दीप कुमार, सीडीपीओ आशीष कुमार, एलडीएम अनिल कुमार सिंह, जे के सीमेंट से संयोग दुबे आदि मौजूद रहे।