{"_id":"692ee03049146c358803e6ba","slug":"hotel-manager-dies-in-road-accident-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh Accident: अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, होटल मैनेजर की मौत, परिवार में छाया मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh Accident: अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, होटल मैनेजर की मौत, परिवार में छाया मातम
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 02 Dec 2025 06:19 PM IST
सार
बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में होटल मैनेजर गंभीर घायल हो गया। उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे पत्नी सहित सात वर्ष की बेटी और तीन वर्ष के बेटे सहित परिवार वालों को रोता छोड़ गए हैं।
विज्ञापन
मृतक होटल मैनेजर सतेंद्र
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
लोधा में ट्रांसपोर्ट नगर के पास 1 दिसंबर की रात करीब साढ़े दस बजे सड़क हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
बन्ना देवी थाना क्षेत्र के सारसौल स्थिति पथवारी वाली गली निवासी सतेंद्र (25) पुत्र देवेंद्र गांव करसुआ के पास एक होटल में मैनेजर थे। 1 दिसंबर रात बाइक से अपने घर लौट रहे थे। गांव ल्हौसरा के पास ट्रांसपोर्ट नगर के सामने पहुंचे तभी पीछे से आया अज्ञात वाहन उनकी बाइक में टक्कर मारकर निकल गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
लोगों की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वह अपने पीछे पत्नी नेहा सहित सात वर्ष की बेटी और तीन वर्ष के बेटे सहित परिवार वालों को रोता छोड़ गए हैं। लोधा थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया परिवार से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
Trending Videos
बन्ना देवी थाना क्षेत्र के सारसौल स्थिति पथवारी वाली गली निवासी सतेंद्र (25) पुत्र देवेंद्र गांव करसुआ के पास एक होटल में मैनेजर थे। 1 दिसंबर रात बाइक से अपने घर लौट रहे थे। गांव ल्हौसरा के पास ट्रांसपोर्ट नगर के सामने पहुंचे तभी पीछे से आया अज्ञात वाहन उनकी बाइक में टक्कर मारकर निकल गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वह अपने पीछे पत्नी नेहा सहित सात वर्ष की बेटी और तीन वर्ष के बेटे सहित परिवार वालों को रोता छोड़ गए हैं। लोधा थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया परिवार से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।