सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Instead of slapping, the older brother stabbed the younger one to death

Aligarh News: थप्पड़ के बदले बड़े भाई ने कर दी छोटे की फावड़े से काटकर हत्या

Aligarh Bureau अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Wed, 12 Nov 2025 10:39 PM IST
विज्ञापन
Instead of slapping, the older brother stabbed the younger one to death
विज्ञापन
क्षेत्र के गांव तारापुर में बुधवार सुबह घर में हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की गर्दन पर फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी। घटना के समय मां-बाप दवा लेने शहर गए थे, जबकि दोनों भाई घर में अकेले थे। तभी दोनों में हुए विवाद में छोटे ने बड़े भाई के थप्पड़ जड़ दिया था। इसी गुस्से में उसने छोटे को मौत के घाट उतारकर खुद को कमरे में बंद कर लिया। पड़ोसियों की मदद से मिली सूचना पर पुलिस व मां-बाप आए। तब आरोपी हिरासत में लिया गया।
Trending Videos


घटनाक्रम के अनुसार गांव तारापुर के मझले किसान किशन स्वरूप सारस्वत फरीदाबाद की निजी कंपनी में नौकरी भी करते हैं। घर में जरूरी काम होने पर उनका आना जाना लगा रहता है। परिवार में पत्नी सरोज के अलावा सबसे बड़ी विवाहित बेटी कविता, उससे छोटा बेटा विवेक (24) के अलावा सबसे छोटा ललित (20) भी था। ललित मानसिक रूप से बीमार था, जबकि विवेक का भी डिप्रेशन का उपचार चल रहा है। बुधवार सुबह परिवार के सभी सदस्यों ने साथ में खाना खाया। इसके बाद किशन पत्नी को दवा दिलाने अलीगढ़ ले गए। इसके चलते मां दोनों बेटों के लिए दोपहर का खाना बनाकर भी रख गई। दोनों को घर पर ही छोड़ दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


एसएचओ मनोज कुमार के अनुसार दोपहर में विवेक और ललित के बीच अनबन हो गई। जिसमें पहले ललित ने विवेक के थप्पड़ जड़ दिया था। इसी गुस्से में विवेक ने कमरे में ललित को चारपाई पर गिरा लिया और फावड़े से ललित की गर्दन पर पांच-छह वार कर उसकी हत्या कर दी। चीख पुकार पर जब पड़ोसी अशोक ने आवाज सुनी तो वह घर के अंदर पहुंचे। कमरे में देखा तो ललित चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा था। नीचे खून फैला पड़ा था। दीवार पर भी खून की छीटें थीं। पड़ोसी ने ही शहर से वापस आ रहे विवेक के मां-बाप को खबर दी। जब मां-बाप आए तो विवेक ने खुद को कमरे में बंद कर रखा था। खबर पर पुलिस व फील्ड यूनिट टीम पहुंच गई। जांच पड़ताल करते हुए शव पोस्टमार्टम को भेजा, जबकि विवेक को किसी तरह कमरे से बाहर निकालकर हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में पिता की तहरीर पर विवेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

----

पहले गला दबाया, फिर की हत्या

गोंडा। थप्पड़ का बदला लेने के लिए बड़ा भाई इतना आग बबूला हो गया कि उसने सगे छोटे भाई की जान लेने की ठान ली। पहले उसने गला दबाया, फिर फावड़े से कई प्रहार कर जान ली। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने सच स्वीकाराते हुए सब कुछ बताया।

पुलिस जांच व परिवार के अनुसार आरोपी बड़ा भाई विवेक बीएससी पास है। छह माह पहले तक वह एक एक ट्रैक्टर कंपनी में नौकरी करता था। मगर डिप्रेशन का शिकार होने के कारण नौकरी छोड़ दी। पिछले चार माह से उसका उपचार चल रहा है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में स्वीकारा कि मां-बाप के जाने के बाद ललित ने खाना मांगा तो उसने कहा कि खाना रखा है। खुद जाकर ले ले। इस पर उसने खाना खाने से इंकार कर दिया। जबकि दुकान पर जाकर कुछ खाने के लिए कहा। इस पर विवेक ने भी साथ चलने के लिए बोला। इसपर दोनों में कहासुनी हो गई।



निर्ममता की गवाही दे रहा कमरा, कपड़े भी बदले



भाई द्वारा छोटे भाई की निर्ममता से की गई हत्या की गवाही पूरा कमरा दे रहा था। कमरे में चारपाई खून से सनी हुई थी। चारपाई के नीचे खून बिखरा हुआ था, दीवारों से लेकर अलमारी तक जगह-जगह खून के छींटें दिखाई दे रहे थे। फर्श पर खून से पैरों के निशान भी बने हुए थे। विवेक ने घटना को अंजाम देने के बाद खून से सने अपने कपड़े उतार कर दूसरे कपड़े भी पहने। जब पड़ोस के अशोक वहां पहुंचे तो उन्होंने पूछा तो विवेक ने कहा कि ललित हैंडपंप के पास गिर गया था, जिससे उसकी गर्दन में कील लग गई है। खून निकल रहा है। अशोक ने अंदर जाकर देखा तो हालात कुछ और बयां कर रहे थे।



-विवेक से पूछताछ में उसने थप्पड़ के कारण आए गुस्से में हत्या को अंजाम देने की बात कही है, परिवार पर नौ बीघा खेती है, संभव है कि विवेक को लगा हो कि आधा हिस्सा मानसिक रूप से कमजोर ललित ले लेगा तो उसने उसे रास्ते से हटा दिया हो। फिलहाल पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया है।-महेश कुमार, सीओ इगलास
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed