{"_id":"692ed6403876214b080566a3","slug":"list-of-up-board-exam-centre-in-aligarh-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Board: अलीगढ़ में 134 परीक्षा केंद्र बने, 4 दिसंबर तक मांगी आपत्ति, सबसे ज्यादा कोल और गभाना में सबसे कम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Board: अलीगढ़ में 134 परीक्षा केंद्र बने, 4 दिसंबर तक मांगी आपत्ति, सबसे ज्यादा कोल और गभाना में सबसे कम
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 02 Dec 2025 05:36 PM IST
सार
अतरौली में एडेड के नौ, राजकीय के पांच, वित्त विहीन के 22 विद्यालय हैं। गभाना में एडेड के आठ, राजकीय के दो, वित्तविहीन के दो विद्यालय हैं। इगलास में एडेड के नौ, राजकीय के तीन, वित्तविहीन के तीन विद्यालय हैं।खैर में एडेड के चार, राजकीय के तीन, वित्तविहीन के 13 विद्यालय हैं। कोल में एडेड के 57, राजकीय के पांच, वित्तविहीन के 19 विद्यालय हैं।
विज्ञापन
यूपी बोर्ड परीक्षा 2026
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं के लिए जिले में 134 परीक्षा केंद्र बने हैं। इसके लिए ऑनलाइन चयनित केंद्र निर्धारण के लिए चार दिसंबर तक आपत्ति मांगी है। सबसे ज्यादा कोल तहसील में 51 और सबसे कम गभाना तहसील में 12 परीक्षा केंद्र हैं।
Trending Videos
अतरौली तहसील में एडेड के नौ, राजकीय के पांच, वित्त विहीन के 22 विद्यालय हैं। गभाना तहसील में एडेड के आठ, राजकीय के दो, वित्तविहीन के दो विद्यालय हैं। इगलास तहसील में एडेड के नौ, राजकीय के तीन, वित्तविहीन के तीन विद्यालय हैं।खैर तहसील में एडेड के चार, राजकीय के तीन, वित्तविहीन के 13 विद्यालय हैं। कोल तहसील में एडेड के 57, राजकीय के पांच, वित्तविहीन के 19 विद्यालय हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्ष 2025-26 में हाईस्कूल की परीक्षा में 51480 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें एक ट्रांसजेंडर भी शामिल होगा। 29016 बालक और 22463 बालिका परीक्षा देंगी। इंटरमीडिएट की परीक्षा में 49146 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दो ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 29137 बालक और 20007 बालिका परीक्षा देंगी। इस संबंध में डीआईओएस डॉ. पूरन सिंह ने बताया कि किसी को परीक्षा केंद्र को लेकर कोई आपत्ति है तो वह चार दिसंबर तक ऑनलाइन शिकायत कर सकता है।