SIR: वर्ष 2003 की गायब वोटर लिस्ट बढ़ा रही मुश्किल, नहीं हो पा रहा सत्यापन, आधार कार्ड स्वीकार
अलीगढ़ शहर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य पर वर्ष 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध न होने को लेकर सपा नेताओं ने सवाल उठाए हैं।
विस्तार
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एक तो सन 2003 की मतदाता सूची प्रशासन के पास नहीं है। दूसरा जिन मतदाताओं के पास पहचान के लिए सिर्फ आधार कार्ड है, उसको सही दस्तावेज के रूप में स्वीकार करने की भी तस्वीर साफ नहीं है। 13 नवंबर को सिविल लाइन के वार्ड संख्या 64 में मतदाता असमंजस की स्थिति में दिखे।
सबसे बड़ा असमंजस आधार कार्ड को लेकर है। बीएलओ यह कह रहे हैं कि आधार कार्ड की कॉपी ले रहे हैं। बाद में देखेंगे।-आसिफ स्थानीय निवासी
विज्ञापनविज्ञापन
आईडी प्रूफ को लेकर बड़ा संशय है। जरूरी आईडी प्रूफ को लेकर गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।- तबस्सुम, स्थानीय निवासी
कई मतदाताओं के पास आधार कार्ड और वोटर कार्ड के अलावा कोई अन्य सरकारी दस्तावेज नहीं है।- उस्मान, स्थानीय निवासी
निरक्षर और गरीब परिवारों में यदि किसी के घर में बेटा 10 वीं पास है तो उसकी मार्कशीट है, किसी की हाईस्कूल की मार्कशीट भी नहीं है। - नफीस, स्थानीय निवासी
लोगों को अपने मतदान रिकॉर्ड की पुष्टि करने में अतिरिक्त दिक्कत आ रही है। ऐसे में, आधार और वोटर कार्ड के अतिरिक्त कोई अन्य मान्य आईडी न होने से हजारों परिवार सूची पुनरीक्षण को लेकर परेशान हैं। - मो. गुलजार गुड्डू, पार्षद, वार्ड संख्या-64, फिरदौस
निर्वाचन नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण काम में पारदर्शिता के मकसद से यह व्यवस्था की गई है। आम नागरिक अपने क्षेत्र के अनुसार संबंधित प्रभारी से संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। इन केंद्रों पर नियुक्त प्रभारी अधिकारियों से मतदाता सूची में नाम जोडऩे, संशोधन अथवा अन्य निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। - अतुल कुमार गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट
2003 की मतदाता सूची न मिलने पर सपा नेताओं ने उठाए सवाल
अलीगढ़ शहर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य पर वर्ष 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध न होने को लेकर सपा नेताओं ने सवाल उठाए हैं। सपा के पूर्व विधायक जफर आलम, सपा के महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी, और जिला महासचिव मनोज यादव ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 12 नवंबर 2025 को चुनाव अधिकारियों के साथ सभी राजनीतिक दलों की वार्ता में जिलाधिकारी ने स्वीकार किया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध नहीं हो पा रही है। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि जब जब शहर विधानसभा और कोल विधानसभा (जिसका लगभग 60 फीसदी भाग 2003 में शहर विधानसभा में सम्मिलित था) की सूची उपलब्ध नहीं है, तो एसआईआर का काम किस प्रकार पूर्ण होगा।
डीएम ने दिए आधार कार्ड संलग्र करने के निर्देश
समस्या को देखते हुए डीएम संजीव रंजन ने निर्देश दिए हैं कि कोल विधानसभा के सभी मतदाता, जो 2003 में शहर विधानसभा के अंतर्गत आते थे, अपने-अपने फॉर्म के साथ आधार कार्ड की फोटोकॉपी संलग्न करें। आधार कार्ड स्वीकार है।
सहायता केंद्रों एवं अधिकारी- मोबाइल नंबर
1- चेतन कुमार- 8266809127
2- सुनीता - 9359663640
3- सुरेश चंद गुप्ता एईआरओ - 7017854441 (बूथ 1 से 72 तक)
4- प्रवीन कुमार एईआरओ - 7017854441 (बूथ 73 से 124 तक)
5- श्वेता जिन्दल एईआरओ- 9454417756 (बूथ 125 से 160 तक)
6- सुरेन्द्र गौतम एईआरओ- 8010525207 (बूथ 161 से 243 तक)
7-वीरेश सिंह एईआरओ - 9260994914 (बूथ 244 से 310 तक)
8-अरविंद त्यागी एईआरओ - 9358552706 (बूथ 311 से 383 तक)