{"_id":"6913a3f794de9b3db600697d","slug":"paddy-stolen-from-fields-and-sold-in-the-market-case-filed-against-seven-aligarh-news-c-116-1-sali1010-103773-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: पट्टे के खेतों से धान चोरी कर मंडी में बेचा, सात पर मुकदमा दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: पट्टे के खेतों से धान चोरी कर मंडी में बेचा, सात पर मुकदमा दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Wed, 12 Nov 2025 02:30 AM IST
सार
कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र यादव का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
कोतवाली इगलास
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
इगलास क्षेत्र के गांव मुहरैनी में तथा जीवनपुर में किसान के पट्टे के खेतों से नामजद लोग धान चोरी कर ले गए। गांव तेहरा निवासी प्रमोद कुमार का कहना है कि उसने गांव मुहरैनी तथा जीवनपुर में पट्टे पर धान की फसल की थी।
Trending Videos
आरोप है कि खेत से 25 अक्तूबर से आठ नवंबर के बीच आकाश, शिवा, अर्जुन व सुन्दर निवासीगण ताहरपुर, सोनवीर निवासी भौंरा गौरवा तथा चुन्ना व बच्चू सिंह निवासीगण गुरसैना धान चोरी किए थे। चोरी के बाद धान की बिक्री इगलास मंडी में गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र यादव का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से चोरी करने के आरोपी सुन्दर, आकाश तथा शिवा उर्फ सोमदत्त निवासीगण ताहरपुर, सोनवीर निवासी भोंरा गौरवा को ग्राम गुरसैना निवासी पूर्व प्रधान व हरेन्द्र सिंह के खेत से हुई चोरी की घटना में जेल भेजा जा चुका है, इनको रिमांड पर लाकर घटना के संबंध में कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अन्य वांछित आरोपियों की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।