{"_id":"692e98f3405dd9af6f02ff84","slug":"postmortem-report-of-agra-female-constable-hemlata-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"महिला सिपाही आत्महत्या: पोस्टमार्टम में हुई खुदकुशी की पुष्टि, रिपोर्ट ले गए परिजन, विधिक राय ले देंगे तहरीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महिला सिपाही आत्महत्या: पोस्टमार्टम में हुई खुदकुशी की पुष्टि, रिपोर्ट ले गए परिजन, विधिक राय ले देंगे तहरीर
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:15 PM IST
सार
एसएचओ बन्नादेवी एसपी सिंह के अनुसार परिजन पोस्टमार्टम की प्रति लेने आए थे। अभी उन्होंने किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं दी है। अगर देंगे तो उसे जांच में शामिल किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है।
विज्ञापन
मृतक महिला सिपाही हेमलता
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ के रोरावर थाने में तैनात महिला सिपाही हेमलता द्वारा 29 नवंबर को आत्महत्या किए जाने के बाद से परिजन इसे आत्महत्या मानने को राजी नहीं। परिजन 1 दिसंबर को बन्नादेवी थाने पहुंचे और पुलिस से पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रति ले गए। परिवार का कहना था कि इस रिपोर्ट पर विधिक राय लेने के बाद तहरीर देने आएंगे।
Trending Videos
मूल रूप से आगरा कागारौल के गांव बैमन के किसान कर्मवीर सिंह की बेटी हेमलता (28) रोरावर थाने में आईजीआरएस पटल पर महिला सिपाही के रूप में तैनात थी। वह जीटी रोड पर बन्नादेवी क्षेत्र की जवाहर नगर कॉलोनी में एक सेवानिवृत्त दरोगा नरेंद्र सिंह के मकान में किराये पर रहती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
29 नवंबर दोपहर वह छुट्टी लेकर घर निकल रही थी। उस समय उसने किसी वजह से आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। मामले में पुलिस को जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए। इसी क्रम में सोमवार को परिजन यहां बन्नादेवी थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस से पोस्टमार्टम की प्रति ली। इस बीच कुछ बातचीत कर जानकारी जुटाई। फिर वापस चले गए। परिजन का कहना है कि इस पर वे कानूनी राय लेंगे। इसके बाद फिर तहरीर देने आएंगे।
एसएचओ बन्नादेवी एसपी सिंह के अनुसार परिजन पोस्टमार्टम की प्रति लेने आए थे। अभी उन्होंने किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं दी है। अगर देंगे तो उसे जांच में शामिल किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है।