Aligarh: श्री हरिशचंद्र सिंघल इंटर स्कूल मेमोरियल टूर्नामेंट जारी, 30 से अधिक स्कूलों केखिलाड़ी ले रहे भाग
दूसरे दिन बास्केटबॉल, कबड्डी और शतरंज के मैच खेले गए। 12 नवंबर से बैडमिंटन प्रतियोगिताएं शुरू होंगी।
विस्तार
अलीगढ़ के कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में श्री हरिशचंद्र सिंघल इंटर स्कूल मेमोरियल टूर्नामेंट चल रहा है। टूर्नामेंट में 30 से अधिक स्कूलों के 1000 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। दूसरे दिन बास्केटबॉल, कबड्डी और शतरंज के मैच खेले गए।
स्कूल प्रधानाचार्या नंदिनी सिंह और प्रबंध निदेशक प्रवीण अग्रवाल ने सभी प्रतिभागी स्कूलों और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि 12 नवंबर से बैडमिंटन प्रतियोगिताएं शुरू होंगी।
यह रहा रिजल्ट
बास्केटबॉल बालक वर्ग राउंड 2
- कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल ने इकरा पब्लिक स्कूल को हराया
- हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल ने द ब्लॉसम स्कूल को हराया
- अवर लेडी ऑफ फातिमा नरे बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज को हराया
- अथर्व इंटरनेशनल ने संत फिदेलिस स्कूल खेड़ा को हराया
बास्केटबॉल बालिका वर्ग सेमीफाइनल
- कृष्णा इंटरनेशनल ने टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज को हराया
- रतन प्रेम डीएवी गर्ल्स इंटर कॉलेज ने संत फिदेलिस स्कूल खेड़ा को हराया
शतरंज बालक वर्ग-टॉप 16 लीग मैय हुए। 12 नवंबर से नॉक आउट मैच होंगे।
शतरंज बालिका वर्ग-राउंड 2 और 3 के लीग मुकाबले हुए। 12 नवंबर को नॉक आउट मैच होंगे
कबड्डी बालक वर्ग क्वार्टर फाइनल
- ब्रिलिएंट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने केतन कॉन्वेंट स्कूल को हराया
- डीपीएस ने विश्व भारती पब्लिक स्कूल को हराया
- अंकुर पब्लिक स्कूल को वॉक ओवर मिला
कबड्डी बालिका वर्ग क्वार्टर फाइनल
- कृष्णा इंटरनेशनल स्कल ने एकेडेमिक्स हाइट्स स्कूल को हराया
- विश्व भारती पब्लिक स्कूल को वॉक ओवर मिला
- डीपीएस ने ब्लू बर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल को हराया
- ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल को वॉक ओवर मिला