आशीष श्रीवास्तव
विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन एवं जांच प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। 27 जनवरी को नाम वापसी के बाद जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो जाएगी। इसके बाद शुरू होगा प्रचार अभियान। इसके लिए बड़े हो या छोटे दल या फिर निर्दलीय प्रत्याशी, सभी के रणनीतिकारों ने गुणाभाग तेज कर दिया है। सभी की निगाहें 18 से 39 वर्ष तक के 1438321 युवा वोटरों पर हैं। विशेष रूप से 18 से 29 साल तक के 718336 वोटर प्रत्याशी और उनके रणनीतिकारों के निशाने पर हैं। हों भी क्यों न इन वोटरों को पूर्वाग्रह से दूर मात्र फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम एवं व्हाट्स ऐप का चस्का होने की वजह से अपने पक्ष में करना वरिष्ठों की तुलना में आसान जो है। इन्हें अपने पक्ष में करने के लिए राजनीतिक दल एवं उनके अभियान को परवान चढ़ाने वाले रणनीतिकार निरंतर इन संचार माध्यमों से संदेश भेज रहे हैं।
अलीगढ़ में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 से 21 जनवरी तक नामांकन हुए। 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया चली। अब 27 जनवरी को नाम वापसी के बाद प्रचार अभियान शुरू होना है। दस फरवरी को मतदान प्रक्रिया होगी और दस मार्च को मतगणना का कार्यक्रम है। इसके लिए सत्ताधारी दल भाजपा से लेकर अन्य बड़े-बड़े दलों से लेकर निर्दलीय प्रत्याशियों तक ने सोशल मीडिया को हथियार बनाते हुए संदेशों का आदान-प्रदान शुरू कर दिया है। सभी की कोशिश युवा वोटरों को अपने पक्ष में करके अपने अभियान को अंजाम तक पहुंचाने की है। इसके लिए बाकायदा आईटी एक्सपर्टों का सहारा लिया जा रहा है। 18 से 39 साल तक के वोटरों के मोबाइल नंबर संचार कंपनियों की वेबसाइट से लेकर उनसे संपर्क में जुटे हैं। लगातार व्हाट्स ऐप, फेसबुक, ट्िविटर एवं इंस्ट्राग्राम पर संदेशों का आदान प्रदान चल रहा है। लुभावने नारे एवं वायदे किए जा रहे हैं। इस कोशिश में सभी खूब व्यस्त हैं। बड़े राजनीतिक दल के एक रणनीतिकार ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सबसे ज्यादा ध्यान 18 से 29 साल तक के वोटरों पर है। यही ऐसा वर्ग है जो सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करता है और किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित नहीं होता है।
31 जनवरी तक रोड शो, सभा पर प्रतिबंध ने बढ़ाया सोशल मीडिया का चलन
अलीगढ़। कोरोना महामारी के खतरे के चलते भारत निर्वाचन आयोग ने रोड शो, जनसभा आदि पर रोक लगा रखी है। इससे इस चुनाव में भाग्य अजमा रहे प्रत्याशियों को खासा झटका लगा है। स्थिति से निपटने के लिए वे अब सोशल मीडिया की शरण में हैं। इसी के माध्यम से संदेशों का आदान प्रदान कर अपने अभियान को गति दे रहे हैं।
जिले में विभिन्न आयु वर्ग के वोटरों का ब्यौरा
- जिले की कुल जनसंख्या-2728956, कुल वोटर-2764934
-18-19 वर्ष-कुल जनसंख्या-215844-कुल वोटर-48748
-20-29 वर्ष-कुल जनसंख्या-912424-कुल वोटर-669588
-30-39 वर्ष-कुल जनसंख्या-550301-कुल वोटर-719985
-40-49 वर्ष-कुल जनसंख्या-455204-कुल वोटर-525366
-50-59 वर्ष-कुल जनसंख्या-292660-कुल वोटर-406460
-60-69 वर्ष-कुल जनसंख्या-164583-कुल वोटर-232224
-70-79 वर्ष-कुल जनसंख्या-109432-कुल वोटर-115743
-80 वर्ष या अधिक-कुल जनसंख्या-28508-कुल वोटर-46820
मतदाता सूची में अभी कुछ मतदाता और बढ़ सकते हैं। दस जनवरी तक वोटर बनने के लिए आवेदन करने वाले मतदाताओं के नाम भी सूची में शामिल होंगे। वर्तमान सूची एक जनवरी 2022 तक की है।
कौशल कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी