{"_id":"6916e17e585b7f1054052767","slug":"troubled-by-family-young-woman-left-home-and-went-with-her-friend-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: परिवार से परेशान युवती ने छोड़ा घर, गई सहेली संग, बोली-पढ़ना चाहती हूं, कुछ बनना है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: परिवार से परेशान युवती ने छोड़ा घर, गई सहेली संग, बोली-पढ़ना चाहती हूं, कुछ बनना है
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 14 Nov 2025 01:30 PM IST
सार
युवती ने बताया कि वह पढ़ना चाहती है। अपना करियर बनाना चाहती है। मगर परिवार में होने वाले झगड़ों से वह परेशान है। विरोध करने पर उसे परेशान किया जाता है। इसलिए उसने घर छोड़ दिया। वह मर्जी से अपनी बचपन की सहेली के पास नोएडा में रह रही है। वहां जॉब तलाश रही है।
विज्ञापन
सहेली साथ गई युवती
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ के हरदुआगंज क्षेत्र की परास्नातक छात्रा ने अपनी पढ़ाई व करियर की खातिर अपना घर छोड़ दिया। दस दिन पहले गायब हुई युवती के विषय में परिवार ने क्वार्सी में मुकदमा भी दर्ज कराया था। मगर बुधवार को युवती खुद थाने पहुंच गई। उसने परिवार के साथ न जाने की शर्त रख दी। यहां तक कहा कि परिवार से परेशान होकर ही उसने घर छोड़ा है। इस पर बृहस्पतिवार को कोर्ट में उसके बयान कराए गए। जहां उसकी सहेली के आने पर परिजनों ने उससे धक्का-मुक्की कर दी। बयान की प्रक्रिया के बाद युवती अपनी मर्जी से सहेली संग चली गई।
Trending Videos
हुआ यूं कि हरदुआगंज क्षेत्र के सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी की चार बेटियों में मझली शहर के कॉलेज से परास्नातक की पढ़ाई कर रही है। दस दिन पहले वह घर से कॉलेज जाने की कहकर निकली। इसके बाद घर नहीं पहुंची। परिवार ने क्वार्सी में उसके गायब होने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो युवती का मोबाइल नंबर बाद में चालू मिला। इस पर पुलिस ने युवती से बात की तो वह बुधवार को थाने पहुंच गई। वहां उसने बताया कि वह पढ़ना चाहती है। अपना करियर बनाना चाहती है। मगर परिवार में होने वाले झगड़ों से वह परेशान है। विरोध करने पर उसे परेशान किया जाता है। इसलिए उसने घर छोड़ दिया। वह मर्जी से अपनी बचपन की सहेली के पास नोएडा में रह रही है। वहां जॉब तलाश रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर पुलिस ने परिवार को खबर दे दी। साथ में युवती को रात में वन स्टाप सेंटर में रखकर 13 नवंबर को कोर्ट में पेश किया। जहां परिजन भी पहुंच गए। इसी बीच युवती की नोएडा की सहेली आ गई। जिसके साथ परिवार ने यह कहते हुए धक्का-मुक्की कर दी कि उसने हमारी बेटी को बिगाड़ा है। बाद में अधिवक्ताओं की मध्यस्थता पर विवाद शांत हुआ। इधर, न्यायालय में मर्जी से रहने के बयान देने के बाद उसे कोर्ट के निर्देश पर स्वतंत्रत छोड़ दिया। सीओ तृतीय सर्वम सिंह के अनुसार युवती वहां से अपनी मर्जी से सहेली संग नोएडा चली गई।