दरोगा भरती का पेपर ऑनलाइन सॉल्व कराने वाले गैंग के फरार सरगना व साथियों पर पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी में है। अगर वे जल्द पकड़े न गए या हाजिर न हुए तो अब पुलिस उनकी कुर्की करेगी। इसकी प्रक्रिया शुरू करते हुए न्यायालय से सरगना व उसके साथियों के गैर जमानती वारंट ले लिए गए हैं। इन्हें शरण देने के आरोप में एक व्यक्ति को जेल भेजा गया है।
सीओ द्वितीय मोहसिन खान के अनुसार, बन्नादेवी क्षेत्र से एसटीएफ की मदद से दरोगा भरती का पेपर सॉल्व कराने वाले गैंग के तीन सदस्य जेल भेजे गए। अभी सरगना योगेंद्र निवासी नारायणपुर खैर सहित आठ साथी फरार हैं। इन सभी की लगातार तलाश चल रही है। तमाम प्रयास के बाद भी इनके विषय में इनपुट नहीं मिला है। इसी क्रम में पुलिस ने योगेंद्र व उसके साथियों कुलदीप, उमेश, प्रदीप, मोहन, भूरा, बिट्टू, योगी के गैर जमानती वारंट न्यायालय से ले लिए गए हैं। सीओ के अनुसार प्रयास किया जा रहा है कि ये जल्द पकड़ में आ जाएं या हाजिर हो जाएं। इन सभी वारंटों को उनके घरों के पतों पर चस्पा कराया जाएगा। अगर वारंट की निर्धारित अवधि में ये हाजिर नहीं हुए तो फिर कुर्की की प्रक्रिया के लिए न्यायालय में आवेदन किया जाएगा। इधर, योगेंद्र के एक भाई योगेश को पुलिस ने अपने भाई व उसके साथियों को शरण देने के आरोप में शुक्रवार को जेल भेज दिया है। सीओ ने बताया कि हमारी टीमें लगातार इनकी तलाश में लगी हैं। उसकी कड़ी में योगेश हाथ लगा है।
निर्दोष व विष्णु का भी नहीं मिला कोई सुराग
अलीगढ़। एसटीएफ मेरठ को टीईटी पेपर लीक मामले में गोंडा के निर्दोष व विष्णु की भी तलाश है। तमाम प्रयास के बाद पुलिस इन दोनों को भी नहीं खोज पा रही है। एसटीएफ ने इन दोनों के लिए भी अपना पूरा नेटवर्क फैला रखा है। मुखबिरों की टीम हर जगह इन्हें खोजने में लगी है। परिवार के सदस्य व तमाम करीबी रडार पर हैं।
दरोगा भरती का पेपर ऑनलाइन सॉल्व कराने वाले गैंग के फरार सरगना व साथियों पर पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी में है। अगर वे जल्द पकड़े न गए या हाजिर न हुए तो अब पुलिस उनकी कुर्की करेगी। इसकी प्रक्रिया शुरू करते हुए न्यायालय से सरगना व उसके साथियों के गैर जमानती वारंट ले लिए गए हैं। इन्हें शरण देने के आरोप में एक व्यक्ति को जेल भेजा गया है।
सीओ द्वितीय मोहसिन खान के अनुसार, बन्नादेवी क्षेत्र से एसटीएफ की मदद से दरोगा भरती का पेपर सॉल्व कराने वाले गैंग के तीन सदस्य जेल भेजे गए। अभी सरगना योगेंद्र निवासी नारायणपुर खैर सहित आठ साथी फरार हैं। इन सभी की लगातार तलाश चल रही है। तमाम प्रयास के बाद भी इनके विषय में इनपुट नहीं मिला है। इसी क्रम में पुलिस ने योगेंद्र व उसके साथियों कुलदीप, उमेश, प्रदीप, मोहन, भूरा, बिट्टू, योगी के गैर जमानती वारंट न्यायालय से ले लिए गए हैं। सीओ के अनुसार प्रयास किया जा रहा है कि ये जल्द पकड़ में आ जाएं या हाजिर हो जाएं। इन सभी वारंटों को उनके घरों के पतों पर चस्पा कराया जाएगा। अगर वारंट की निर्धारित अवधि में ये हाजिर नहीं हुए तो फिर कुर्की की प्रक्रिया के लिए न्यायालय में आवेदन किया जाएगा। इधर, योगेंद्र के एक भाई योगेश को पुलिस ने अपने भाई व उसके साथियों को शरण देने के आरोप में शुक्रवार को जेल भेज दिया है। सीओ ने बताया कि हमारी टीमें लगातार इनकी तलाश में लगी हैं। उसकी कड़ी में योगेश हाथ लगा है।
निर्दोष व विष्णु का भी नहीं मिला कोई सुराग
अलीगढ़। एसटीएफ मेरठ को टीईटी पेपर लीक मामले में गोंडा के निर्दोष व विष्णु की भी तलाश है। तमाम प्रयास के बाद पुलिस इन दोनों को भी नहीं खोज पा रही है। एसटीएफ ने इन दोनों के लिए भी अपना पूरा नेटवर्क फैला रखा है। मुखबिरों की टीम हर जगह इन्हें खोजने में लगी है। परिवार के सदस्य व तमाम करीबी रडार पर हैं।